Deepotsav 2024: दीपोत्सव में 250 VVIP व चार हजार अतिथि, नहीं मिला स्थान तो स्थगित हो सकता है ड्रोन शो
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। 30 अक्टूबर को मुख्य आयोजन होगा जिसमें 250 वीवीआईपी और 4000 बाहरी अतिथि शामिल होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने वीवीआईपी के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। होटल पहले से ही भरे हुए हैं इसलिए अतिथियों के लिए विभागीय गेस्ट हाउसों को तैयार किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 30 अक्टूबर को है। मंगलवार से विशिष्टजनों का आना शुरू हो जाएगा। लगभग 250 वीवीआईपी व चार हजार बाहर के अतिथि होंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, वीवीआईपी के बैठने, भोजन व ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दिया है। वीवीआईपी व अतिथियों के चलते करीब-करीब सभी होटल फुल हो चुके हैं।
ऐसे में अतिथियों को ठहराने की चुनौती का हल खोजने में प्रशासनिक अमला लगा है। अधिकारियों की नजर विभागीय गेस्ट हाउसों पर भी है। उनमें अतिथियों को रोकने के लिए उन्हें तैयार रखने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया है।
जिले के प्रभारी मंत्री के हाथ में दीपोत्सव की कमान
परिक्रमा आदि के चलते सुरक्षा की दृष्टि से अभी से 14 जोन व 40 सेक्टर बनाए जाने की जानकारी दी गई। इन सबको दृष्टिगत कर तैयारियों को अंतिम रूप संबंधित विभाग देने में लगे हैं। दीपोत्सव की कमान जिले के प्रभारी मंत्री के हाथ में है। तैयारियों पर वह बारीकी से नजर रखे हैं।
विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में दीपोत्सव की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई। जिले के प्रभारी मंत्री उस बैठक में शामिल रहे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि गत वर्ष की गेस्ट लिस्ट से आमंत्रण पत्र न भेज कर नए लोगों को आमंत्रण देकर बुलाया जाए।
विधायक व भाजपा के जिलाध्यक्ष से आमंत्रण के बारे में चर्चा जरूर कर लें। 40 सर्वजातीय मंदिरों में दीपोत्सव के लिए तेल, दीप, रुई व मोमबत्ती व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ उनको आमंत्रण भी देना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।