Deepotsav 2024: सुरक्षा के लिए मोर्चे पर दो हजार सुरक्षाकर्मी, रामनगरी में ATS-STF भी सक्रिय… रहेगा रूट डायवर्जन
अयोध्या में दीपोत्सव की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शहर को 14 जोन और 40 सेक्टर में बांटकर निगरानी की जा रही है। 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथि बुधवार को दीपोत्सव में शामिल होंगे। एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय हैं।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। दीपोत्सव की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। रामनगरी को 14 जोन एवं 40 सेक्टर में बांट कर निगरानी की जा रही है। करीब दो हजार सुरक्षाकर्मी विभिन्न सुरक्षा प्वाइंटों पर तैनात कर दिए गए हैं। यातायात डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। मंगलवार को रिहर्सल के साथ सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
आईजी रेंज प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। सुरक्षा कर्मियों को निर्देश किया गया है कि अतिथियों की सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अतिविशिष्ट अतिथि दीपोत्सव में शामिल होंगे।
एटीएस व एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय
इसके आवागमन को देखते हुए मार्ग डायवर्जन भी रहेगा। रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ सहित अन्य प्रमुख मार्गों एवं मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। एटीएस व एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि दीपोत्सव की सुरक्षा के लिए सुदृढ़ प्रबंध किए गए हैं। बम निरोधक दस्ते को लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग का निर्देश दिया गया है। आम जनता से भी अपील है कि पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
सुरक्षाकर्मियों ने ली एकता की शपथ
राम मंदिर सहित पूरे रामजन्मभूमि परिसर में यत्र-तत्र तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई। परिसर में स्थित रामजन्मभूमि पुलिस चौकी के सामने आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने सभी सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय एकीकरण अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई। इसका आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। इसके साथ आगामी 31 अक्टूबर को उनकी जयंती भी मनाने का निर्णय लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।