Move to Jagran APP

बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए अयोध्‍या से भेजे गये SDO केएन सुधीर, नये स‍िरे से बन रही रणनीत‍ि

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार देर रात करीब 12 बजे भेड़िये ने एक और बच्ची को अपना शिकार बनाया। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए अयोध्या वन प्रभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर को भेजा गया है। इससे पहले उन्होंने तेंदुए को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

By Rama Sharan Awasthi Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 03 Sep 2024 10:09 AM (IST)
Hero Image
बहराइच में भेड़ियों के आतंक से दहशत में है लोग।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए अयोध्या वन प्रभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर को भेजा गया है। वह सोमवार को बहराइच पहुंच गये। उन्हें भेड़िये की धरपकड़ के लिए प्रमुख वन संरक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर भेजा गया है। इससे पहले उन्होंने तेंदुए को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

दो वर्ष पहले 36 दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद छावनी क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली थी। लगातार तेंदुए के मूवमेंट पर काम करने के बाद यह सफलता हाथ लगी थी। उच्च अधिकारियों ने उनकी कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए इस बार उन्हें आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का दायित्व सौंपा है।

नये स‍िरे से रणनीत‍ि पर चल रहा काम

सुधीर ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने की नये सिरे से रणनीति पर काम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भेड़िये पकड़े जाएंगे और लोगों को उसके भय से मुक्ति मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: फिर शुरू हुआ बहराइच में भेड़ियों का आतंक, आधी रात को पांच साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।