Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ram Mandir: राम मंदिर में अतिथि चखेंगे थेपला पराठा, मटर कचौड़ी प्रसाद; महोत्सव में देश-विदेश के कई बड़े चेहरे होंगे शामिल

भोजन प्रसाद के लिए मटर बादाम वाराणसी से खरीदा गया है। भोजन प्रबंध के लिए यहां के सभागार को किचन में बदला गया है। भोजन प्रसाद के लगभग दस हजार पैकेट तैयार होंगे। इन व्यंजनों को तैयार कराने वालों में सूर्यकांत जालान कानू भाई प्रमुख हैं। विहिप क्षेत्र के प्रांत संगठन राजेश संग विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनि कुमार व यहां के आचार्यों पर देखरेख का जिम्मा है।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Sat, 20 Jan 2024 06:12 AM (IST)
Hero Image
पंडाल में ही सभी को भोजन प्रसाद का पैकेट दिया जाएगा।

प्रवीण तिवारी, अयोध्या। रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश-विदेश के कई बड़े-बड़े चेहरे शामिल होंगे। इनके लिए विशेष स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रबंध हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही रामजन्मभूमि परिसर के पंडाल में ही सभी को भोजन प्रसाद का पैकेट दिया जाएगा।

विशिष्टजनों की मांग पर बेसन, मेंथी से बना थेपला बनाया जाएगा। भोजन के पैकेट में एक-एक बादाम बर्फी, मटर कचौड़ी होगी। साथ में दो थेपला पराठा, दो पूड़ी, गाजर मटर बींस की सब्जी, मिर्च व आम का आचार होगा।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़े दानदाता बने मोरारी बापू, कुल इतने करोड़ रुपये की दानसेवा की

काशी के कारीगर तैयार करेंगे भोजन

इन व्यंजनों को रामनगरी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में काशी व दिल्ली के कारीगर तैयार करेंगे। भोजन प्रबंध की तैयारी प्रारंभ हो गई है। भोजन के अतिरिक्त परिसर में पहुंचने पर अतिथियों को सूक्ष्म जलपान देने पर विचार चल रहा है। भोजन प्रसाद के लिए मटर, बादाम वाराणसी से खरीदा गया है।

भोजन प्रबंध के लिए यहां के सभागार को किचन में बदला गया है। भोजन प्रसाद के लगभग दस हजार पैकेट तैयार होंगे। इन व्यंजनों को तैयार कराने वालों में सूर्यकांत जालान कानू भाई प्रमुख हैं। विहिप क्षेत्र के प्रांत संगठन राजेश संग विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनि कुमार व यहां के आचार्यों पर देखरेख का जिम्मा है।

अतिथियों के सिर सजेगी जय श्रीराम अंकित टोपी

प्राण प्रतिष्ठा के दिन अतिथियों को अपने अपने जूते निर्धारित स्थल पर उतारने होंगे। जूतों की सुरक्षा व उन्हें यथास्थान रखने के लिए भी डेढ़ सौ कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। जूता उतारने पर इन्हें मोजा दिया जाएगा। सभी के सिर पर पीले रंग की ऊनी जय श्रीराम अंकित टोपी सजायी जाएगी। टोपी को पहन कर अतिथि परिसर में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ से अयोध्या रवाना हुआ 400 किलो का ताला, लोगों ने फूल बरसा कर किया विदा; खूब लगे जय श्री राम के नारे

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर