Move to Jagran APP

कितनी बार सीता की अग्नि परीक्षा ली जाएगी… सीएम योगी के सवाल पर जश्न के बीच पसरा सन्नाटा, सामने आई वजह!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के मंच से सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने रामनगरी के विकास का संकल्प लिया और मथुरा व काशी के विकास का भी उल्लेख किया। योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए प्रखर हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का समर्थन किया। उन्होंने अयोध्या को विश्वभर में सनातन धर्मियों के लिए प्रमुख स्थल बनाने का विजन प्रस्तुत किया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:46 AM (IST)
Hero Image
रामनगरी में दीपोत्सव के मंच पर संबोधित करते हुए सीएम योगी। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, अयोध्या। बोलो वृंदावन बिहारी लाल की जय!! रामनगरी में दीपोत्सव के मंच से इस जयघोष ने स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म, विरासत और संस्कृति के जिस मार्ग को प्रशस्त करने की बात कह रहे थे, अब उसका अगला पड़ाव मथुरा है। 

मंच तो दीपोत्सव का था, लेकिन योगी के संबोधन में संकल्प के साथ चेतावनी और उलाहना भी दिखा। उन्होंने जब कहा कि सनातन धर्म के मार्ग में आने वाले हर बैरियर का वही हश्र होगा जो प्रदेश में गुंडे माफिया का हुआ है तो उन्हें करतल ध्वनि का समर्थन मिला। 

सीता की कितनी बार अग्नि परीक्षा ली जाएगी?

योगी ने अयोध्या को याद दिलाया कि डबल इंजन की सरकार ने उसे क्या-क्या दिया है, लेकिन इस सवाल पर सन्नाटा पसर गया, जब उन्होंने पूछा कि सीता की कितनी बार अग्निपरीक्षा ली जाएगी? इसका स्पष्ट इशारा फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार की तरफ था। 

उन्होंने 2017 की अयोध्या याद दिलाकर लोगों की चेतना को झकझोरा। कहा, ‘आपको चार से पांच घंटे बिजली मिलती थी और राम की पैड़ी के गंदे जल में स्नान स्नान करना पड़ता था। हमने जो कहा, वह किया। आप लोग ही कहते थे, ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो’। अब जब मंदिर का निर्माण होकर रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ चुकी है। 

दुनिया को दिखाना होगा सनातन धर्म का कीर्तिस्तम्भ

योगी ने रामनगरी के साथ ही काशी और मथुरा के विकास का संकल्प लिया तो जनसमूह ने हर-हर महादेव के जयघोष से समर्थन किया। उन्होंने प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के लिए सबको आमंत्रित करते हुए कहा कि दुनिया को दिखाना होगा कि सनातन धर्म का कीर्तिस्तम्भ कितना मजबूत है। 

योगी के संबोधन ने स्पष्ट कर दिया कि विपक्ष के पीडीए के जवाब में प्रखर हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का अस्त्र ही रहेगा, बस सनातन धर्मियों इसे अपने तरकश में रखना होगा।

हर सनातन धर्मी का रुख अयोध्या की ओर होगा

विरासत की रक्षा के साथ विकास का मंत्र दोहराते हुए योगी ने अयोध्या वासियों को यह कह कर स्वप्नलोक की सैर कराई कि अभी तो यह शुरुआत है। भविष्य की अयोध्या जैसा नगर पूरी दुनिया में नहीं होगा। विश्च के प्राय: सभी देशों फैले हर सनातन धर्मी का रुख अयोध्या की ओर होगा। वह हर हाल में एक बार अपने आराध्य की पावन जन्मभूमि पर आना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर रामलला पहनेंगे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई पोशाक, अयोध्या में वोकल फॉर लोकल का असर

यह भी पढ़ें: जैसे अयोध्या में हुआ उसी तरह काशी और मथुरा में भी… दीपोत्सव में सीएम योगी ने कह दी बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।