Move to Jagran APP

अयोध्‍या में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, सोशल मीड‍िया पर चल रहा था प्रचार, पुल‍िस ने मारा छापा तो...

अयोध्‍या शहर में सेंटर रामपथ पर नियांवा चौराहे से चंद कदम की दूरी पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। इस मामले में कैंट थाना के उपनिरीक्षक शिवानंद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही है।प्रकरण की जांच की जा रही है।

By Ganesh Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 06 Mar 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, अयोध्या। अयोध्‍या शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। सेंटर रामपथ पर नियांवा चौराहे से चंद कदम की दूरी पर स्थित था। कई दिनों से इसका प्रचार सोशल मीडिया पर चल रहा था। इसी को आधार बनाकर बुधवार को पहुंची पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक व उसकी महिलाकर्मी सहित अन्य सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की माने तो सेंटर की आड़ में देह व्यापार का यह धंधा कई महीनों से चल रहा था। कैंट थाना के उपनिरीक्षक शिवानंद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही है।

छापेमारी में नहीं हुई थी क‍िसी की ग‍िरफ्तारी   

बीते द‍िनों कोतवाली नगर पुलिस ने भी रिकाबगंज क्षेत्र के एक व्यवसायिक भवन में छापेमारी की थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियांवा क्षेत्र में ही तीन स्थानों पर स्पा सेंटर के नाम पर अवैध कार्य हो रहा था, लेकिन इस कार्रवाई के बाद सब भाग निकले हैं। कैंट थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।