Ram Mandir: 'दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य', प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी हुए भाव-विभोर
हाथ में रामलला के श्रृंगार का सामान लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में पहुंचे। हल्के पीले रंग के वस्त्र धारण कर हाथ में लाल रंग के श्रृंगार का सामान लेकर वो आ गए। अब वो पुजारी की मौजूदगी में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुष्ठान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है।
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय आज (सोमवार) जुड़ गया। आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में इतिहास रच दिया गया है। इस ऐतिहासिक काम को पूरा करने के लिए अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पहुंच गए हैं।
हाथ में रामलला के श्रृंगार का सामान लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में पहुंचे। हल्के पीले रंग के वस्त्र धारण कर हाथ में लाल रंग के श्रृंगार का सामान लेकर वो आ गए। पीएम मोदी अब प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान कर रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Pran Pratishtha ceremony of the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya#RamMandirAyodhya pic.twitter.com/1XzG8kAQxT
— ANI (@ANI) January 22, 2024
भाव-विभोर हुए पीएम मोदी
इसी बीच पीएम मोदी भाव-विभोर हो गए। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।