Ayodhya: जॉन्टी रोड्स से लेकर जस्टिन लैंगर तक हैं रामलला के भक्त, IPL से पहले लखनऊ की टीम पहुंची अयोध्या; टेका मत्था
Ayodhya आईपीएल के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अयोध्या पहुंची। शुक्रवार को जॉन्टी रोड्स जस्टिन लैंगर अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज और रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन करने पहुंचे। भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने शुक्रवार को पूर्वाह्न रामलला का दर्शन किया। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत कल से हो रही है।
संवाद सहयोगी, अयोध्या। इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार से होने वाला है। आईपीएल के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अयोध्या पहुंची। शुक्रवार को जॉन्टी रोड्स, जस्टिन लैंगर, अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज और रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन करने पहुंचे।
भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने शुक्रवार को पूर्वाह्न रामलला का दर्शन किया। वह इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी)की ओर से आईपीएल में खेलेंगे। केशव जिस सुपरजाइंट्स टीम की ओर से आईपीएल में ताल ठोकेंगे, उसके अभियान का आरंभ 24 जनवरी को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबले से हो रहा है।
रामलला का लिया आशीर्वाद
केशव ने एसएसजी के कोच एवं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर तथा फील्डिंग में चुस्ती-फुर्ता का प्रतिमान गढ़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स के साथ इस मुकाबले से पूर्व रामलला का दर्शन कर अपनी आईपीएल टीम के लिए सफलता का आशीर्वाद मांगा।
केशव महाराज का ऐसा है क्रिकेट करियर
34 वर्षीय केशव महाराज की गणना दक्षिण अफ्रीका के स्थापित क्रिकेटर्स में होती है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट एवं 44 वनडे मुकाबले खेलकर क्रमश: 158 एवं 55 विकेट ले चुके हैं। वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। यह पहला अवसर नहीं है, जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की रामलला के प्रति आस्था अर्पित हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।