Move to Jagran APP

Deepotsav 2023: रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पूर्व 21 लाख दीयों से जगमग होगी राजा राम की नगरी अयोध्या

अयोध्या एक बार फिर 2023 में शानदार और पवित्र दीपोत्सव की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस वर्ष भगवान राम की नगरी को 21 लाख से अधिक मिट्टी के दीयों के प्रभावशाली प्रदर्शन से सजाया जाएगा जो आसपास को रोशन करेगा। राम की नगरी आगामी दीपोत्सव की तैयारियों में व्यस्त है। योगी सरकार के तत्वावधान में इस आयोजन का सातवां संस्करण ऐतिहासिक महत्व पैदा करने की ओर अग्रसर है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 21 Sep 2023 09:09 AM (IST)
Hero Image
Deepotsav 2023: सरयू क‍िनारे कुछ ऐसा होगा दीपोत्‍सव का नजारा
अयोध्या, जासं। दीपोत्सव का मुख्य पर्व 11 नवंबर को है। 21 लाख दीयों के प्रज्ज्वलित कर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा। प्रांतीयकृत दीपोत्सव मेला 2023 को भव्य एवं दिव्य आयोजन की तैयारी बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने की। बैठक जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में हुई जिसमें निदेशक पर्यटन व नोडल अधिकारी दीपोत्सव 2023 प्रखर मिश्र व अपर जिलाधिकारी नगर एवं मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने दीपोत्सव 2023 के तिथिवार विवरण की जानकारी दी। बताया कि नौ नवंबर को गोवस्त द्वादशी, 10 नवंबर को धन त्रयोदशी, 11 नवम्बर को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 12 नवंबरको दीपोत्सव का पर्व है। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीयों को प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति हेतु 25 हजार वालंटियर लगाये जायेंगे।

बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से सम्बंधित विभागों यथा-संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि के अधिकारियों द्वारा एक-एक करके अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो एवं दायित्वों से सम्बंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यो को एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दीपोत्सव की तैयारियों करने के निर्देश दिये। बैठक में दीपोत्सव 2023 के अवसर पर पूर्व की भांति अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं अन्य मुख्य स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किये जाने के सम्बंध में व आगामी चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः 02:09 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 21 नवम्बर 2023 को रात्रि 11:38 बजे पर समाप्ति होगा तथा पंचकोसी परिक्रमा दिनांक 22 नवम्बर 2023 को रात्रि 09:25 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 नवम्बर 2023 को सायं 07:21 बजे तक समाप्ति होगा तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 26 नवम्बर 2023 को दोपहर 03:11 बजे से प्रारम्भ होकर 27 नवम्बर 2023 दोपहर 02:36 बजे पर समाप्ति होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला से सम्बंधित तैयारियों को भी सम्बंधित विभाग समय से पूर्ण कर लें। बैठक में उपस्थित एसपी सिटी श्री मधुबन कुमार सिंह ने आगामी दीपोत्सव, परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान पुलिस विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात आदि के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, डीपीआरओ, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: UP News: चंदौली-मिर्जापुर का वह 50 मीटर का इलाका जहां हुआ हादसा तो नहीं लिखी जाएगी FIR, जानें क्या है गुत्थी

यह भी पढ़ें: UP News: कैबिनेट के इस फैसले के बाद बदल जाएगी होटल संचालकों की किस्मत, प्रोपर्टी टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।