निरंतर आकार पाता जा रहा राम मंदिर का मुख्य शिखर, दिवाली पर भी हुआ निर्माण; कुबेर टीला भी निखरा
अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। दीपावली के अवसर पर भी रामलला के नवनिर्मित मंदिर में प्रथम दीपोत्सव मनाते हुए मुख्य शिखर की छठी परत में पत्थरों का संयोजन किया गया। श्रमिकों की छुट्टी के बावजूद मुख्य शिखर का कार्य जारी रहा। शिखर की कुल 29 परतें होंगी जिनमें लगभग 32 हजार घन फीट पत्थरों का उपयोग होगा।
सुंदरीकरण के बाद निखर उठा कुबेर टीला
सुंदरीकरण के उपरांत कुछ इस तरह से निखर उठा है रामजन्मभूमि परिसर स्थित प्राचीन कुबेर टीला। सौ. ट्रस्ट
रामजन्मभूमि परिसर स्थित अति प्राचीन कुबेर टीले का सुंदरीकरण लगभग पूरा हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इसे निखारने का दायित्व जीएमआर ग्रुप को सौंपा गया था। इसी ग्रुप ने देश के कई हवाई अड्डों का भी सुंदरीकरण किया है।
परिसर के प्रकल्पों का निर्माण पूरा होने के उपरांत श्रद्धालुओं को इस टीले पर स्थित कुबेरेश्वर महादेव के दर्शन की भी अनुमति दी जा सकती है। अभी इस पर प्रतिबंध है। मान्यता है कि इस टीले पर त्रेतायुग में धनपति कुबेर का आगमन हुआ था। उन्होंने ही शिवलिंग की स्थापना कर भगवान शंकर की आराधना की थी। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उक्त टीले पर जाकर पूजा की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।