Milkipur By election: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, चुनाव आयोग जल्द घोषित करेगा शेड्यूल
Milkipur By election प्रदेश की उप चुनाव वाली अन्य नौ सीटों लिए मतदान 20 नवंबर व मतगणना 23 नवंबर को हो चुकी है। सिर्फ मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है। 13 जून को अवधेश प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। 12 दिसंबर को उनके त्यागपत्र के छह माह पूरे हो जाएंगे। कुल 17 दिन रह गये हैं।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। भाजपा नेता व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा की जिस याचिका के हाई कोर्ट में लंबित होने की वजह से निर्वाचन आयोग ने नौ सीटों के साथ मिल्कीपुर उप चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया था, हाई कोर्ट ने उस याचिका काे खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ल ने कहाकि आदेश अपलोड होने में एक-दो दिन लगेंगे। कोर्ट ने पूर्व विधायक के वापसी प्रार्थनापत्र को स्वीकार कर याचिका को डिसमिस कर दिया। इसी के बाद मिल्कीपुर की रिक्त विधानसभा सीट पर उप चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अब निर्वाचन आयोग को उप चुनाव के बारे में जानकारी भेजेंगे। उसी के बाद उप चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग घोषित करेगा। उप चुनाव की सारी तैयारी जिला प्रशासन पहले ही कर चुका है। अब उसे ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। उप चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद बढ़ते ही ठप राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर जोर पकड़ेंगी।
मिल्कीपुर सीट के लिए होना है उपचुनाव
यह उप चुनाव 2022 में विधायक निर्वाचित अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के कारण होगा। प्रदेश की उप चुनाव वाली अन्य नौ सीटों लिए मतदान 20 नवंबर व मतगणना 23 नवंबर को हो चुकी है। सिर्फ मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है। 13 जून को अवधेश प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। 12 दिसंबर को उनके त्यागपत्र के छह माह पूरे हो जाएंगे। कुल 17 दिन रह गये हैं।मायावती ने उपचुनाव न लड़ने का किया ऐलान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उप चुनाव के आये नतीजों के बाद उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। पहले भी बसपा उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारती रही है। ऐसे में उसके घोषित उम्मीदवार रामगोपाल कोरी के उप चुनाव लड़ने की संभावनाएं क्षीण हो चली हैं।
बीजेपी ने अभी तक नहीं घोषित किया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने अभी उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। उपचुनाव के परिणामों से उत्साहित भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है। वे पार्टी टिकट को ही जीत की गारंटी मानने लगे हैं। समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है मिल्कीपुर उपचुनाव
भाजपा ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी वर्तमान रणनीति पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। भाजपा के लिए मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है, क्योंकि यह सीट सपा के महासचिव अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। इस जीत के बाद भाजपा नेताओं का मनोबल ऊंचा है और वे पूरे आक्रामक तेवर के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।