Milkipur Seat : अवधेश के बदले दांव से मिल्कीपुर उप चुनाव की तस्वीर धुंधली, भाजपा पर हारने के डर से उपचुनाव को टलवाने का आरोप
15 दिन बाद सुनवाई होने पर उप चुनाव पर छाई धुंध साफ हो सकेगी। 2022 में निर्वाचित विधायक अवधेश प्रसाद के त्यागपत्र देने से यह उप चुनाव होना है। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से उप चुनाव का कार्यक्रम जारी न होने पर भाजपा पर हारने के डर से उपचुनाव को टलवाने का आरोप सांसद लगा चुके हैं।
भाजपा पर लगा चुके हैं चुनाव टलवाने का आरोप
याचिका काे आधार बना चुनाव का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ
विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद अवधेश प्रसाद के पक्ष की तरफ से याचिका वापस लेने पर की गई आपत्ति से उसे मिल्कीपुर क्षेत्र के लोग भी हतप्रभ हैं जिनको विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजना है। सांसद के कोर्ट में बदले रुख पर अब भाजपा सवाल खड़े करेगी, जिनका जवाब जनता में उनको देना होगा। निर्वाचन आयोग ने अवधेश प्रसाद के विधायक निर्वाचन के विरुद्ध उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका काे आधार बना कर मिल्कीपुर उप चुनाव का कार्यक्रम जारी नहीं किया।