अयोध्या दुष्कर्म मामले का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी लिया संज्ञान, कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा पत्र
अयोध्या दुष्कर्म मामले के आरोपी मोईद खान के परिजनों ने एक मीडिया चैनल को दिए गए बयान में किशोरी को लेकर ऐसा बयान दिया था जो पॉक्सो के अंतर्गत अपराध है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। आयोग इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है। एनसीपीसीआर ने अयोध्या पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है। एनसीपीसीआर ने अयोध्या पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है।
बीते दिनों इस प्रकरण पर आरोपी मोईद खान के परिजनों ने एक मीडिया चैनल को दिए गए बयान में किशोरी को लेकर ऐसा बयान दिया था, जो पॉक्सो के अंतर्गत अपराध है। इसका आयोग ने संज्ञान लिया है। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसमें संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी भी हो सकती है या विवेचना में नाम भी बढ़ाया जा सकता है।
आयोग ने पूरे प्रकरण की मांगी रिपोर्ट
यही नहीं आयोग ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं मोईद की अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटा रही प्रशासन एवं पुलिस की टीम सोमवार को पुन: भदरसा पहुंच सकती है। भदरसा में राजस्व टीम को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मिला है। सभी भूखंड चिह्नित कर लिए गए हैं।यह भी पढ़ें: अयोध्या दुष्कर्म मामले के आरोपियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, बैंक खातों तक जाएगी जांच की आंच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।