अगले महीने से महंगा हो जाएगा हाईवे का सफर, NHAI ने नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का दिया निर्देश; पढ़ लें ये अपडेट
अब हाईवे का सफर महंगा हो जाने रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स बढ़ाने जा रहा है। इस बढ़ोतरी का असर इन जगहों पर देखने को मिल सकता है। एनएचएआई ने अगले महीने से नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का निर्देश दिया है। इस शुल्क वृद्धि से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। कुछ की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। नए वित्तीय वर्ष से हाईवे का सफर महंगा होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स में वृद्धि करने जा रहा है। इस बढ़ोत्तरी का असर लखनऊ-गोरखुपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिखेगा। एनएचएआई ने एक अप्रैल से नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का निर्देश दिया है।
शुल्क वृद्धि से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। कार की सिंगल ट्रिप की दर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। हालाकि जिले में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले तहसीनपुर टोल प्लाजा के प्रबंधन तक अभी टैक्स बढ़ोत्तरी का कोई लिखित आदेश नहीं पहुंचा है।
इस प्रकार हुई बढ़ोत्तरी
कार
सिंगल ट्रिप - 120 रुपयेनई दर - 120 रुपयेआवागमन मिलाकर - 180 रुपये
नई दर - 185 रुपयेमासिक पास - 3965 रुपयेनई दर - 4065 रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।