Move to Jagran APP

Ayodhya: अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा परकोटे का मंदिर, राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अनुसार तय योजना के तहत अगले दो-तीन माह में रामकथा संग्रहालय अपेक्षित स्वरूप ग्रहण करने लगेगा। अपेक्षित दिशा में आकार ग्रहण करने से पूर्व उस भावना और अवधारणा को अंतिम रूप दिया जा रहा है जो रामकथा संग्रहालय की पुनर्प्रतिष्ठा का मेरुदंड होगा और संग्रहालय के केंद्र में स्वयं श्रीराम उनकी अंतरराष्ट्रीय व्याप्ति और उनसे जुड़ी परंपरा होगी।

By Raghuvar Sharan Edited By: Riya Pandey Published: Sun, 23 Jun 2024 08:32 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 08:32 PM (IST)
अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा परकोटे का मंदिर

संवाद सूत्र, अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित सप्तर्षियों (वशिष्ठ, विश्वामित्र, कश्यप, भारद्वाज, अत्रि, यमदग्नि, गौतम) के मंदिर का निर्माण इस वर्ष के अंत तक तथा राम मंदिर के परकोटे में प्रस्तावित गणपति, शिव, सूर्य, दुर्गा, हनुमानजी और अन्नपूर्णा माता के मंदिर का निर्माण अगले वर्ष मार्च तक पूर्ण हो जाएगा।

इस वर्ष के अंत तक तय मानचित्र के अनुरूप तीन तल के राम मंदिर का भी निर्माण अपेक्षित है। यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी। वह समिति की दो दिवसीय बैठक के क्रम में पहले दिन की बैठक से जुड़ी जानकारी जागरण से साझा कर रहे थे।

दो सत्रों में संपन्न हुई बैठक

उन्होंने बताया कि बैठक दो सत्रों में संपादित हुई। पहले सत्र में राम मंदिर निर्माण की समीक्षा किए जाने के साथ निर्माण तय समय में पूरा किए जाने से संबंधित कार्ययोजना के अमल पर जोर दिया गया। दूसरे सत्र में रामकथा संग्रहालय से जुड़ी योजना की समीक्षा की गई।

मिश्र के अनुसार तय योजना के तहत अगले दो-तीन माह में रामकथा संग्रहालय अपेक्षित स्वरूप ग्रहण करने लगेगा। अपेक्षित दिशा में आकार ग्रहण करने से पूर्व उस भावना और अवधारणा को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो रामकथा संग्रहालय की पुनर्प्रतिष्ठा का मेरुदंड होगा और संग्रहालय के केंद्र में स्वयं श्रीराम, उनकी अंतरराष्ट्रीय व्याप्ति और उनसे जुड़ी परंपरा होगी।

मिश्र ने बताया कि संग्रहालय की पुनर्प्रतिष्ठा में तकनीक का पूरा प्रयोग किया जाएगा, किंतु इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसका यांत्रिकीकरण न हो, बल्कि मानवीय सरोकार जीवंत बना रहे।

अब तक 1.75 करोड़ लोगों ने किया रामलला का दर्शन

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने से पहले अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं और समझा जाता है कि इस माह के अंत तक दो करोड़ श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर लेंगे। प्रतिदिन औसतन एक लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir : श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 32 वर्ष पूर्व तराशे गए पत्थरों में लग गई काई, अब हो रही इस तरह सफाई


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.