Move to Jagran APP

Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिल रही है जलेबी, फॉर्च्यून ने शुरू की नई पहल

Ayodhya रामनगरी के कई प्रमुख स्थानों पर सात दिन लगातार फॉर्च्यून और दैनिक जागरण की ओर से शुद्ध व सेहतमंद जलेबी का प्रसाद बांटा जा रहा है। इस जलेबी को ऐसे बनाया जा रहा है जिससे उसका आकार फॉर्च्यून ब्रांड के ‘लोगो’ जैसा दिखे। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को फार्च्यून आयल से बनी शुद्ध जलेबी परोसी जा रही है।

By Ganesh Srivastava Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 02 Feb 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिल रही है जलेबी
जागरण संवाददाता, अयोध्या। देश में फॉर्च्यून के तेल, आटा, बेसन, चावल जैसे उत्पाद अपनी गुणवत्ता के लिए लोकप्रिय हैं। फॉर्च्यून ने भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामनगरी में विशेष कार्यक्रम चला रखा है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को फार्च्यून आयल से बनी शुद्ध जलेबी परोसी जा रही है।

रामनगरी के कई प्रमुख स्थानों पर सात दिन लगातार फॉर्च्यून और दैनिक जागरण की ओर से शुद्ध व सेहतमंद जलेबी का प्रसाद बांटा जा रहा है। इस जलेबी को ऐसे बनाया जा रहा है, जिससे उसका आकार फॉर्च्यून ब्रांड के ‘लोगो’ जैसा दिखे। श्रद्धालुओं से लेकर पुलिस वाले इस जलेबी का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं। 

प्रसाद में दी जा रही है जलेबी

नित्य भारी संख्या में श्रद्धालुओं को यह जलेबी प्रसाद स्वरूप वितरित की जा रही है। रामपथ से सटे छोटी देवकाली मंदिर से संलग्न परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फॉर्च्यून की ओर से राजरत्न प्रताप देव उपस्थित रहे और भक्तों में जलेबी बांटने का कार्य करते रहे।

यह भी पढ़ें: 

Ram Mandir: अनुमान से कई गुना अधिक दर्शनार्थी पहुंच रहे रामनगरी, 25 लाख के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या; भविष्य में अभी और बढ़ेंगे लोग

Ayodhya News: अयोध्या की पौराणिकता के दर्शन में मददगार बनेगा दिव्य अयोध्या ऐप, आने वाले पर्यटकों के लिए होगी सुविधा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।