Move to Jagran APP

अयोध्या में इतिहास रच गए पीएम… छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लगे हर-हर मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी उपस्थिति से नया कीर्तिमान बनाया है। रामनगरी के इतिहास में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने अयोध्या से देश के अन्य प्रांतों के लिए रेल परियोजनाओं का आगाज किया है। इससे पूर्व 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अयोध्या रेल पुल का उद्घाटन किया था लेकिन उनका कार्यक्रम रामनगरी के सीमावर्ती क्षेत्र कटरा में हुआ था जो गोंडा जिले का हिस्सा है।

By Ravi Srivastava Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 30 Dec 2023 06:41 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या में इतिहास रच गए पीएम मोदी।
रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या। अयोध्या धाम जंक्शन पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी उपस्थिति से नया कीर्तिमान बनाया है। रामनगरी के इतिहास में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अयोध्या से उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रांतों के लिए रेल परियोजनाओं का आगाज किया है। 

इससे पूर्व 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अयोध्या रेल पुल का उद्घाटन किया था, लेकिन उनका कार्यक्रम रामनगरी के सीमावर्ती क्षेत्र कटरा में हुआ था, जो गोंडा जिले का हिस्सा है। 

हालांकि, उद्घाटन के बाद पुल से ही रेल यात्रा करते हुए वाजपेयी अयोध्या कैंट (पूर्व में फैजाबाद जंक्शन) तक आए थे। यही नहीं शनिवार को पीएम ने दरभंगा-अयोध्या-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को रामजन्मभूमि से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग को भी पूरा किया।

जय श्री राम और हर-हर मोदी के नारे लगे

शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पीएम के स्वागत के भव्य प्रबंध किए गए थे। पीएम के पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए स्टेशन के बाहर खड़े लोगों ने जय श्री राम और हर-हर मोदी के नारे लगाने शुरू किए। पीएम ने भी नमस्कार कर उनके अभिवादन को स्वीकार किया। 

पीएम इसके बाद अयोध्या धाम जंक्शन के नए भवन में पहुंचे, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में उन्होंने पहले 241 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्य भवन का उद्घाटन किया।

जनकपुर से आए लोगों से की भेंट

रेल मंत्री ने उन्हें स्टेशन के पुनर्विकास के बारे में विस्तार से बताया। पीएम ने उनके समक्ष कुछ सुझाव भी रखे। इसके बाद दरभंगा-अयोध्या-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस में पहुंच कर पीएम ने पहली यात्रा कर रहे स्कूली बच्चों, गीता प्रेस की टीम, मधुबनी चित्रकार, सीतामढ़ी व जनकपुर से आए लोगों से भेंट की। 

दो छात्राओं ने पीएम को स्वरचित कविता भी सुनाई। मधुबनी चित्र लेकर पहुंची महिला चित्रकारों ने कलाकृति भेंट की। इसके बाद पीएम ने दो अमृत भारत एवं छह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पूर्व रेल अधिकारियों का दावा मोदी ने बनाया कीर्तिमान

सरयू रेल पुल उद्घाटन के समय यहां तैनात रहे पूर्व सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसआरआर रिजवी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी बेमिसाल नेता है। रिजवी ने कहा कि अभी तक किसी प्रधानमंत्री ने अयोध्या आकर यहां से रेल परियोजना की शुरुआत नहीं की। मोदी अयोध्या को राजनीतिक उपेक्षा से उबार कर उसे उसका वास्तविक अधिकार दिला रहे हैं। 

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व कार्यकारी मंडल अध्यक्ष मुकुल सक्सेना ने भी रिजवी की बात पर मोहर लगाई। लंबे समय तक रेलवे की वाणिज्यिक सेवा से जुड़े रहे सक्सेना ने बताया कि यह सच है कि मोदी पहले पीएम हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर सिर्फ रामनगरी ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रांतों के लिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। उनके इस कार्यक्रम से अयोध्या की ख्याति बढ़ी है।

समय की दृष्टि से स्टेशन पर मोदी

  • आगमन-दोपहर 11.52 बजे
  • स्टेशन भवन का लोकार्पण-दोपहर 11.56 बजे
  • अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों से वार्ता-दोपहर 12 बजे से 12.09 बजे तक
  • ट्रेनों को हरी झंडी के लिए मंच पर पहुंचे-दोपहर 12.12 बजे
  • अयोध्या धाम स्टेशन से प्रस्थान-दोपहर 12.25 बजे

इन ट्रेनों काे दिखाई हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस

  • अयोध्या धाम-आनंद विहार
  • कोयंबटूर-बेंगलुरु सिटी
  • मेंगलोर-मडगांव
  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली
  • अमृतसर-दिल्ली
  • जालना-मुंबई सीएसएमटी
अमृत भारत एक्सप्रेस

  • दरभंगा-अयोध्या-नई दिल्ली
  • मालदा टाउन-बेंगलुरु।
यह भी पढ़ें: PM Modi News: प्राण प्रतिष्ठा में आप न आएं अयोध्या!, पीएम मोदी ने किससे की इतनी बड़ी अपील?

यह भी पढ़ें: PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार अयोध्या पहुंचे मोदी, जानिए संबोधन की 5 बड़ी बातें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।