Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या समेत इन जिलों को 23 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे पीएम मोदी, अमृत भारत एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Ayodhya Visit कानपुर उन्नाव व लखीमपुर जिले की परियोजनाओं को शामिल करने के लिए शासन स्तर से मंथन जारी है। ये करीब 16 हजार करोड़ की है। पहले 23 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 19 हजार करोड़ की 60 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं चार हजार एक सौ 15 करोड़ की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।

By Anand Mohan Pandey Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
PM Modi Ayodhya Visit: नव्य अयोध्या का शिलान्यास, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, अयोध्या (PM Modi Ayodhya Visit)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर शनिवार को आएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण व ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) उसमें सबसे ऊपर है। कानपुर, उन्नाव व लखीमपुर जिले की परियोजनाओं को शामिल करने के लिए शासन स्तर से मंथन जारी है। ये करीब 16 हजार करोड़ की है। पहले 23 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 19 हजार करोड़ की 60 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं चार हजार एक सौ 15 करोड़ की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। जनसभा स्थल लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अयोध्या धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश भर की कुल आठ ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें दो ट्रेनें अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस लखनऊ होकर चलेंगी। वहीं, शेष छह ट्रेनें देश के दूसरे क्षेत्रों की होंगी। रेलवे ने सभी आठ ट्रेनों का शेडयूल जारी कर दिया है।

लोकार्पण में ये प्रोजेक्ट शामिल

लोकार्पित की जाने वाली केंद्र व राज्य वित्त पोषित परियोजनाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, नयाघाट पर सुश्री लता मंगे्शकर चौक, नया क्वीन हो मेमोरियल पार्क, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, बड़ी बुआ का उपरिगामी सेतु शामिल है। अयोध्या में 220 व 132 केवी की भूमिगत व शिरोपरि लाइन, सआदतगंज से नयाघाट तक स्पाइन रोड, भक्तिपथ, धर्मपथ, श्रीजन्मभूमि पथ, राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह की रिमाडलिंग पार्ट (ए), सूर्यकुंड, सूर्यकुंड में लाइट एंड साउंड शो,सूर्यकुंड मंदिर के सूर्य मंदिर का जीर्णाद्धार, अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में डिजिटल लाइब्रेरी, सोहावल के ग्राम पिरखौली में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का नाम लोकार्पण के लिए पाइप लाइन में है।

शिलान्यास की परियोजनाएं

अयोध्या। प्रधानमंत्री से जिन परियोजनाओं के शिलान्यास कराया जाना है, उनमें बहुप्रतीक्षित ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) व मोदहा रेल क्रासिंग का ओवरब्रिज भी है। शिलान्यास वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए होमवर्क शुरू है।

सोहावल नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत बाईपास (रिंग रोड), अयोध्या रेलवे धाम स्टेशन फेज-दो, 30 एकड़ क्षेत्रफल मेगा फाउंटेन एवं मल्टी मीडिया शो, 32 एकड़ में वशिष्ठकुंज आवासीय योजना, 84 कोसी, 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किया जाना, सुधार एवं विकास, अयोध्या सोलर सिटी, अयोध्या नगर निगम व अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय, अकबरपुर से रेलवे लाइन का दोहरीकरण, सीता झील में वैज्ञानिक तरीके से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण, धर्मपथ के किनारे 25 स्थानों पर सूर्य स्तंभ, एनिमल बर्थ कंट्रोल (ब्रीडिंग आफ डाग्स), रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप, सआदतगंज चौराहा पर प्रवेशद्वार, धर्मपथ पर प्रवेशद्वार, गुप्तारघाट के तीसरे चरण के प्रस्तावित कार्य, मुक्ति, बैकुंठधाम का संवर्धन व विकास, राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले एवं महोत्सवों के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण, डा. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, रेलवे क्रासिंगों के ओवरब्रिज आदि हैं।

यह भी पढ़ें- Ayodhya Airport: रेलवे स्‍टेशन के बाद अब अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम भी बदला, जानें क्‍या रखा गया?

यह भी पढ़ें- अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत और दरभंगा-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, PM मोदी द‍िखाएंगे हरी झंडी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर