Move to Jagran APP

प्यार में पड़ रही थी अड़चन… प्रेमिका पहुंच गई थाने, पुलिस के इतना कहने पर ही प्रेमी ने पहनाई वरमाला

प्रकरण बाबा बाजार थाने के रतनपुर गांव का है। प्यार के खिलाफ जब प्रेमी का परिवार खड़ा हुआ तो प्रेमिका हिम्मत दिखाते हुए पुलिस चौकी कामाख्या धाम पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को समझाया। फिर क्या था... आखिरकार प्यार की जीत हुई। मां कामाख्या भवानी मंदिर पुलिसकर्मी और मंदिर के पुजारी इस प्यार को दांपत्य जीवन में बदलने के साक्षी बने।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:53 PM (IST)
Hero Image
मां कामाख्या मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी के साथ उपस्थित चौकी प्रभारी दिवाकर। जागरण
संवाद सूत्र, रुदौली (अयोध्या)। प्यार के खिलाफ जब प्रेमी का परिवार खड़ा हुआ तो प्रेमिका हिम्मत दिखाते हुए पुलिस चौकी कामाख्या धाम पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को समझाया। फिर क्या था... आखिरकार प्यार की जीत हुई। मां कामाख्या भवानी मंदिर, पुलिसकर्मी और मंदिर के पुजारी इस प्यार को दांपत्य जीवन में बदलने के साक्षी बने।

यह है पूरा मामला

प्रेमिका ने प्रेमी को वरमाला पहनाई तो मंदिर के घंटे ऐसे बजे मानों शहनाई बजी हो। प्रकरण बाबा बाजार थाने के रतनपुर गांव का है। रतनपुर के दिलीप व सुनबा की ममता को एक दूसरे से प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी का फैसला किया और मामले की जानकारी परिजनों को दी। 

दिलीप के परिजन शादी के खिलाफ अड़ गए। इस बात की जानकारी होते ही प्रेमिका सुनबा से कामाख्याधाम चौकी पहुंची और शिकायत की। चौकी प्रभारी दिवाकर ने प्रेमी के स्वजनों को बुला कर समझाया बुझाया।

 

इसके बाद कामाख्या मंदिर में ही दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। मंदिर के पुजारी व चौकी प्रभारी ने दोनों को आशीर्वाद देकर सुखी मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें: संघमित्रा मौर्या को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, दूसरा विवाह करने और धोखा देने के आरोप में चल रहा है मुकदमा

यह भी पढ़ें: अंधेरी रात में भी चांदनी बिखेरेगा इस शहर का हाईवे, विकास प्राधिकरण ने बना ली है योजना... हादसे भी होंगे कम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।