Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayodhya रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम

Ram Mandir राम मंद‍िर में गर्भगृह के फर्श का न‍िर्माण पूरा होने के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयार‍ियां भी तेज कर दी गई हैं। पीएम के साथ इस महोत्‍सव में चार हजार संत ह‍िस्‍सा लेंगे। इसी के साथ रामलला के दर्शन के ल‍िए आने वाले भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम क‍िये गए हैं। रुकने की व्‍यवस्‍था से लेकर प्रसाद की भी तैयार‍ियां शुरु कर दी गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 24 Sep 2023 07:47 AM (IST)
Hero Image
Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज

अयोध्या, जागरण संवाददाता। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन की चर्चा प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर केंद्रित रही। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से जुड़ी तैयारी पर विस्तार से विचार किया गया। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय निकट आ रहा है, मंदिर निर्माण और महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा का काम भी तेज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का विशेष प्रसाद उत्सव में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिल पाए, इसकी तैयारी की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तो 15 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रस्तावित है, किंतु 22 जनवरी को रामलला समुचित कर्मकांड और विधि-विधान के साथ नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे, उस दिन के उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चार हजार संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर खेल, कला, साहित्य, सेना, प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा से भी जुड़े शीर्ष लोग भी आमंत्रित किए जाएंगे। राम मंदिर के लिए जीवन देने वालों के वंशजों सहित वंचित-उपेक्षित वर्ग के भी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया गया कि रामलला के गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा हो गया है। मंदिर के शेष हिस्से में भी फर्श का काम दो-तीन दिनों में आरंभ हो जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए खुलेगा नया बैंक खाता

रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अलग से बैंक खाता भी खोलने जा रहा है। यह खाता भारतीय स्टेट बैंक में खोले जाने का निर्णय हुआ है। इसी खाते से पूरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संयोजित किया जाएगा। इसी में भक्तों के दान की राशि जमा की जाएगी। इसी से खर्च की धनराशि का भुगतान भी होगा।

यदि कोई भक्त प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के भिन्न-भिन्न आयामों के लिए धनराशि देना चाहे तो उन्हें इसी खाते में धनराशि को भेजना होगा। प्रत्येक मद में होने वाले खर्च की धनराशि का भुगतान आनलाइन मोड में किया जायेगा। ट्रस्टी डा.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए जल्द ही तैयारियां धरातल पर दिखने लगेंगी। खाता भी जल्द ही खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Govt : योगी सरकार मनरेगा श्रमिकों को देगी बड़ी सौगात, बकाया भुगतान के लिए मिलेंगे 200 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: UP News: संघ प्रमुख भागवत देंगे लोकसभा चुनाव के ल‍िए BJP की चुनावी रणनीत‍ि को धार, इन्हें नहीं मिलेगा टिकट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर