Ram Mandir Ayodhya: अगले तीन दिनों तक रामलला के दर्शनार्थियों मिलता रहेगा भोग प्रसाद, धनिया की पंजीरी का और हुआ ऑर्डर
ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जो भी भक्त यहां दर्शन करने आया कोशिश की गई कि वह बिना प्रसाद लिए वापस न जाए। जन्म के उत्सव का विशेष प्रसाद धनिया की पंजीरी दी गई। बताया कि अगले तीन दिन तक प्रसाद वितरित करने की योजना है। कुछ इस तरह व्यवस्था की जा रही है जो यहां आए उसे रामजन्मोत्सव का प्रसाद मिल सके।
प्रवीण तिवारी, अयोध्या। यदि आप रामजन्मोत्सव का हिस्सा नहीं बन सके तो परेशान होने की बात नहीं है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऐसी व्यवस्था कर रहा है, जिससे आप यदि तीन दिन में भी रामलला का दर्शन करने जाए, तो आपको भोग प्रसाद मिल सके। इसके लिए 30 क्विंटल धनिया की पंजीरी बनाने की योजना है।
ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जो भी भक्त यहां दर्शन करने आया, कोशिश की गई कि वह बिना प्रसाद लिए वापस न जाए। जन्म के उत्सव का विशेष प्रसाद धनिया की पंजीरी दी गई। बताया कि अगले तीन दिन तक प्रसाद वितरित करने की योजना है। कुछ इस तरह व्यवस्था की जा रही है, जो यहां आए उसे रामजन्मोत्सव का प्रसाद मिल सके। बुधवार के लिए 40 क्विंटल प्रसाद बना था, जो वितरित किया जाता रहा। अब 30 क्विंटल प्रसाद बनाया जाएगा।
प्रसाद शिरोधार्य कर घर लेकर चले भक्त
अयोध्या: नगरी के अन्य मंदिरों में भी रामधुन, स्तुति व भजन कीर्तन चलता रहा। मध्याह्न में रामलला के प्राकट्योत्सव के बाद से नगरी में विशिष्ट अह्लाद दिखा। रामलला का दर्शन करने पहुंचे गोंडा के मधुकर शुक्ला हाथ में प्रसाद था। वह रामलला का दर्शन कर वापस जा रहे थे। उन्होंने प्रसाद दिखाते हुए बताया कि इसे लेकर बच्चों व स्वजनों को देंगे। वह बार-बार प्रसाद को माथे लगा रहे थे।बताते हैं कि यह धनिया का पंजीरी प्रसाद हैं, जो बेहद खास है। अयोध्या के संत एमबी दास ने बताया कि धनिया की पंजीरी के साथ सिघाड़े के आटे से बनी पंजीरी भी मिली है। इसके अलावा रामदान, पंचमेवा भी मिला है। गोरखपुर से आई सरिता वर्मा ने बताया कि प्रसाद के पैकेट के साथ भगवान का चरणामृत भी मिला। घर ले जाकर बांटेंगी।इसी तरह मयंक, बाबू राम बिड़ला के सामने हाथ में प्रसाद लेकर स्वजनों के मंदिर से निकलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा जन्मोत्सव का प्रसाद पाकर धन्य हो गए। आज बेहद खास पल है।
यह भी पढ़ें: Surya Tilak: आसान नहीं था रामलला का सूर्य तिलक, इस क्षण को इंजीनियरों ने ऐसे किया पूरा, प्रभु भक्ति में डूबे रामभक्त
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024: रामलला के जन्मोत्सव पर धनिया की पंजीरी का प्रसाद, आखिर क्या है इसके पीछे की मान्यता, पढ़िए यहां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।