Move to Jagran APP

Ram Lala: रामलला के सुगम दर्शन को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उठाया बड़ा कदम, नई व्यवस्था से मिलेगा श्रद्धालुओं को ये लाभ

Ram Mandir News In Hindi दर्शनार्थियों के लिए प्रतिष्ठा व्यवस्थाओं के सुगम संचालन के लिए विशेष टीम गठित। कुछ माह पूर्व रामलला के दर्शनार्थियों से सुविधा शुल्क की वसूली का प्रकरण सामने आया। दर्शन कराने के नाम पर कई पकड़े गए थे। कई पुलिस कर्मी निलंबित हुए। तब लेकर पुलिस के अधिकारी और चौंकाने हो गए हैं। साथ ही ट्रस्ट भी अतिरिक्त सजग हो गया है।

By Praveen Tiwari Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 28 Apr 2024 10:50 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:50 AM (IST)
Ram Mandir Ayodhya: दर्शनार्थियों के लिए प्रतिष्ठा व्यवस्थाओं के सुगम संचालन के लिए विशेष टीम गठित

प्रवीण तिवारी, अयोध्या। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यहां प्रतिष्ठित व्यवस्थाओं के सुगम संचालन के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए विशेष टीम गठित हुई है। इसमें निजी सुरक्षा कर्मी शामिल हैं, जो जगह जगह प्वाइंट पर तैनात रहते हुए व्यवस्थाओं के पारदर्शी संचालन पर नजर रखते हैं।

loksabha election banner

यदि कहीं पर निर्धारित व्यवस्था का किसी भी स्तर पर उल्लंघन मिलता है, तो वे इसकी सूचना ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टियों को इसकी सूचना देते हैं। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य भक्तों का किसी भी स्तर पर होने वाले संभावित उत्पीड़न, शोषण का रोकना भी है। इससे जुड़े लोग गत कई दिनों से सक्रिय हैं।

दरअसल गत कुछ माह पूर्व दर्शनार्थियों से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला सामने आया था। इस मामले में कई पुलिस कर्मी निलंबित हुए थे। जिसके बाद पुलिस अधिकारी और सतर्क हो गए हैं। वहीं ट्रस्ट भी अतिरिक्त सजगता बरत रहा है।

एक विशेष टीम बनाई गई

कुछ सुरक्षा निजी कर्मियों को शामिल कर इसकी एक विशेष टीम बनाई गई है। ये रामजन्मभूमि पथ, मंदिर परिसर में तथा अलग-अलग काउंटर पर लगने वाली पंक्ति में, यात्री सेवा केंद्र तथा यात्री सुविधा केंद्र में तैनात होते हैं। इनकी नजर भी बिचौलिये सहित संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हैं।

ये भी पढ़ेंः CCSU: 12वीं पास स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, नए सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोर्स के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया

ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने किया निरीक्षण

गत दिनों से ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय यात्रियों से जुड़े भवनों का निरीक्षण कर रहे हैं। यात्री सेवा केंद्र घंटों कैंप करते हैं। ट्रस्टी डा. अनिलकुमार मिश्र ने बताया कि भक्तों के सुगम दर्शन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव की चुनौतियां बढ़ा रहा सपा विधायक आशुतोष मौर्य का परिवार, खुलकर भाजपा के समर्थन में उतरी फैमिली

काउंटर से नियमित बनने लगा आरती व दर्शन पास

रामजन्मभूमि पथ पर बने यात्री सेवा केंद्र में अब काउंटर से आरती व दर्शन के लिए सुगम पास बनने लगा है। यहां पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर बनाया जाता है। इसकी निर्धारित सीट है। यहां पहले पहुंचने वालों को टोकन दिया जाता है। ये टोकन के साथ पंक्ति में खड़े रहते हैं। तय कोटे के अंतर्गत आरती व दर्शन का पास बनाया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.