Pran Pratistha: थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान के फूलों से सज्जित हुआ राम मंदिर, देखें अद्भुत तस्वीरें
मंदिर को सजाने में थाईलैंड दक्षिण अफ्रीका जापान से मंगाए गए फूल शामिल हैं। गर्भगृह से लेकर पांचों मंडपों को भी फूलों से सजाया गया है। इसके लिए कुल पांच सौ क्विंटल फूल खरीदा गया है। इसके अतिरिक्त बेंगलुरु दिल्ली वाराणसी व कोलकाता से भी पुष्प मंगाये गये हैं। परिसर में अतिथियों के बैठने के लिए पंडाल को सज्जित करने का जिम्मा बस्ती के टेंट हाउस को दिया गया है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। राम मंदिर को विदेशी फूलों से भी सज्जित किया गया है। फूलों से सजने के बाद मंदिर की भव्यता व दिव्यता देखते ही बन रही है। मंदिर के सिंहद्वार से लेकर रंग, नृत्य, कीर्तन आदि मंडपों को बड़ी ही सावधानीपूर्वक सजाया गया है।
मंदिर को सजाने में थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान से मंगाए गए फूल शामिल हैं। गर्भगृह से लेकर पांचों मंडपों को भी फूलों से सजाया गया है। इसके लिए कुल पांच सौ क्विंटल फूल खरीदा गया है। इसके अतिरिक्त बेंगलुरु, दिल्ली, वाराणसी व कोलकाता से भी पुष्प मंगाये गये हैं।
परिसर में अतिथियों के बैठने के लिए पंडाल को सज्जित करने का जिम्मा बस्ती जिले के कमल टेंट हाउस को दिया गया है। तीन लाख से बढ़ाकर अब कारपेट एरिया चार लाख वर्गफीट कर दिया गया है।
इसमें नौ हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 112 ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं। 21 हजार मिट्टी के दीप में बिजली के छोटे बल्ब लगाकर इससे मंदिर को सजाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।