Move to Jagran APP

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामनगरी से होकर नहीं जाएंगी ट्रेनें, अयोध्या में मोबाइल एप से मिलेंगी पर्यकटों को सुविधा

प्राण प्रतिष्ठा के दिन अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें रामनगरी से होकर नहीं गुजरेंगी। इनमें अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस भी शामिल है। हालांकि इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि सेक्शन में रेलवे से संबंधित चल रही विकास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। आगामी 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस सुलतानपुर से ही वापस हो जाएगी।

By Ravi Srivastava Edited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 15 Jan 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामनगरी से होकर नहीं जाएंगी ट्रेनें
संवाद सूत्र, अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें रामनगरी से होकर नहीं गुजरेंगी। इनमें अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस भी शामिल है। हालांकि इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि सेक्शन में रेलवे से संबंधित चल रही विकास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

आगामी 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस सुलतानपुर से ही वापस हो जाएगी। प्रयागराज से चलकर अयोध्या होते हुए बस्ती जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस भी प्रतापगढ़ से टर्मिनेट हो जाएगी। सरयू एक्सप्रेस भी 19 से 22 जनवरी तक सुलतानपुर से टर्निमेट हो जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए सहयोगी की भूमिका में होगा टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप

रामनगरी आने वाले देशी एवं विदेशी श्रद्धालुओं के लिए टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप सहयोगी की भूमिका में होगा। रविवार को रामनगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एप का आरंभ किया है।

इस मोबाइल एप को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विकसित कराया है। यह एप श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या भ्रमण को और भी आसान बना देगा। इसमें अयोध्या के प्रमुख स्थलों की जानकारी, मैप, परिवहन, आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ रामनगी से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी।

ऑनलाइन बुकिंग की भी मिलेगी सुविधा

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के अनुसार, टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप में पर्यटकों को होम स्टे, भ्रमण के लिए प्रदूषण-मुक्त ई-कार एवं बसों के रूट की स्थिति, संचालन का समय व टिकट बुकिंग, गोल्फ कार्ट, व्हील चेयर, स्थानीय मान्यता प्राप्त एवं प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड आदि की सुविधा उपलब्ध है। रामनगरी एवं सीमावर्ती मंदिर-मठों, दार्शनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी समय सारणी के साथ होगी। इस एप के माध्यम से निकटतम पार्किंग की जानकारी मिलेगी।

22 भाषाओं में उपलब्ध होगी जानकारी

एप पर सभी जानकारियां भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें विभिन्न भाषाभाषी तीर्थ यात्रियों एवं सैलानियों को विशेष रूप से मदद मिलेगी। इस एप में उपलब्ध थ्री-डी मैप सेवा भविष्य में समय के साथ नगर में अवस्थापना संबंधी हो रहे बदलावों को दिखाने में सक्षम होगी। दूर देश में बैठे लोग अयोध्या के विभिन्न मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल दर्शन भी प्राप्त कर सकेंगे। समय के साथ इस एप को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ जोड़ने की योजना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।