Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ram Mandir : रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रीराम की बनाई रेत पर मनमोहक तस्वीर, अधिकारी बोले- वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराएंगे दर्ज

Sudarshan Patnayak राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम व रामचरित आधारित रेत शिल्प कला शिविर लगाया गया है। यहां सुदर्शन पटनायक के साथ उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक बुलू मोहंती जितेंद्र प्रमोद बिसवाल महेश्वर केनी कावासी व बनामबार पटनायक ने राम कथा पार्क में टेंट घेर कर रामचरित पर आधारित 25 फीट लंबी इतनी ही चौड़ी और 10 फीट ऊंची आकृति बनाई है।

By Mahendra Pandey Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 20 Jan 2024 08:12 PM (IST)
Hero Image
Ram Mandir : रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक श्रीराम की बनाई रेत पर तस्वीर,

जागरण संवाददाता, अयोध्या : श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्रीराम कथा पार्क में श्रीराम की अनुपम छवि सज गई। ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम ने इस कलाकृति को तैयार किया है।

शनिवार शाम कमिश्नर गौरव दयाल, आइजी प्रवीण कुमार व डीएम नितीश कुमार ने चित्र का अनावरण किया। राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि इस चित्र को विश्व रिकार्ड में दर्ज करने के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।

अयोध्या में लगाया गया है शिल्प कला शिविर

राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम व रामचरित आधारित रेत शिल्प कला शिविर लगाया गया है। यहां सुदर्शन पटनायक के साथ उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी व बनामबार पटनायक ने राम कथा पार्क में टेंट घेर कर रामचरित पर आधारित 25 फीट लंबी, इतनी ही चौड़ी और 10 फीट ऊंची आकृति बनाई है।

इस चित्र में श्रीराम के साथ श्रीराम मंदिर का प्रतीक भी दर्शाया गया है। मंदिर का चित्र उकेरने में 500 से अधिक छोटे लकड़ी के मंदिरों का भी उपयोग किया गया है। श्रीराम की छवि के नीचे एक किनारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को भी बनाया गया है। इस दौरान उप जिलाधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम को सम्मानित किया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर