Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir: 4 दिन राम मंदिर के VIP पास कैंसिल, 19 घंटे से ज्यादा रामलला के दर्शन, ये है आरती और पट खुलने का टाइम

Ram Mandir Ayodhya Latest News In Hindi राम जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम स्पर्श देने में जुटा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि पर्दा बंद रहने के समय धैर्य रखना होगा। रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन कर सकेंगे। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जारी किए गए सभी पास निरस्त कर दिए हैं।

By Raghuvar Sharan Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:31 PM (IST)
Hero Image
Ayodhya Ram Mandir; रामनवमी के लिए पर्दा बंद रहने के समय धैर्य रखना होगा।
संवाद सूत्र, अयोध्या। राम जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि रामनवमी के दिन मंगला आरती के बाद प्रातः 3:30 बजे से रामलला का अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ चलता रहेगा।

वह रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र यात्री सहायता केंद्र पर संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। उनके अनुसार श्रृंगार आरती प्रातः पांच बजे होगी, रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा-विधि यथावत साथ-साथ चलती रहेगी। भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्प-काल का पर्दा रहेगा। ऐसी परिस्थिति के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि पर्दा बंद रहने के समय धैर्य बनाये रखना होगा और इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए राम नाम संकीर्तन तथा प्रभु का भजन करते रहना उचित होगा।

Read Also: Sikar Car Accident: वो आखिरी कॉल, जिस पर किसी ने नहीं किया भरोसा...सात लोगों की मौत से छाया मातम, सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए थे

रात्रि 11 बजे तक दर्शन का क्रम चलेगा

रात्रि 11 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा, इसके बाद दर्शनार्थियों की संख्या एवं तात्कालिक परिस्थिति के अनुरूप भोग एवं शयन आरती होगी।

दर्शनार्थियों को दी सलाह

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने दर्शनार्थियों को अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर दर्शन के लिए आने की सलाह भी दी, ताकि दर्शन मार्ग पर चेकिंग और सामान सुरक्षित करने में समय न जाया हो और दर्शन निर्बाध चलता रहे। उन्होंने यह भी दोहराया कि 16, 17, 18 एवं 19 अप्रैल को रामलला के दर्शन एवं आरती के सभी पास निरस्त रहेंगे।

Read Also: Lok Sabha Election: पश्चिमी यूपी की जनसभा में अखिलेश यादव का एलान, खत्म होगी बीजेपी की लाई ये योजना, राजपूत समाज के विरोध पर भी बोले

यात्री सेवा केंद्र बनाया गया

रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार के निकट रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से यात्री सेवा केंद्र बनाया गया है। यहां से श्रद्धालुओं को जरूरत के हिसाब से सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।