Ram Lala Darshan: रामनवमी के बाद अब सावन में होगा रामलला का खास श्रृंगार, चांदी के झूले पर विराजेंगे ठाकुरजी
Ram Lala Darshan In Sawan UP News रामनवमी पर रामलला के दिव्य और भव्य रूप को देखने के लिए भक्तों की भारी उमड़ी थी। एक बार फिर से रामलला को विशेष श्रृंगार कराया जाएगा। ये पहला मौका है जब रामलला नए राममंदिर में विराजमान है सावन आ रहा है। चांदी का झूला और आभूषण पहनकर जब रामलला सावन में भक्तों को दर्शन देंगे वो दृश्य बेहद अद्भुत होगा।
लवलेश कुमार मिश्र l जागरण अयोध्या। रामनवमी की भांति ही श्रावण मास भी रामलला के लिए बेहद खास होगा। नवनिर्मित राममंदिर में झूलनोत्सव को भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नए मंदिर में विराजमान रामलला का यह पहला सावन का महीना होगा, जब वह झूले पर विशेष शृंगार के साथ प्रतिष्ठित किए जाएंगे। गर्भगृह में झूलनोत्सव श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी नागपंचमी के दिन नौ अगस्त को प्रारंभ होगा। यद्यपि इस पर अंतिम निर्णय ट्रस्ट लेगा, परंतु पूर्व से यही परंपरा है।
सात अगस्त से मणिपर्वत पर होगा झूलनोत्सव
श्रावण शुक्ल तृतीया यानी सात अगस्त से मणिपर्वत पर झूलनोत्सव शुरू होगा। जन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद चैत्र मास में नवमी तिथि को रामलला का जन्मोत्सव वृहद स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया था। इसके लिए ट्रस्ट ने व्यापक तैयारियां की थीं। अब रामलला के लिए यह पहला अवसर होगा, जब वह श्रावण मास में गर्भगृह में झूला झूलेंगे।राममंदिर में विराजमान रामलला l जागरण
झूले के लिए रूपरेखा बना रहे
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पुजारियों के माध्यम से रामलला का विशेष शृंगार करा कर उन्हें झूले पर प्रतिष्ठित कराएगा। शृंगार व झूलनोत्सव की शुरुआत की रूपरेखा तैयार की जा रही है। शीघ्र ही सभी ट्रस्टियों की सहमति से इस पर निर्णय लिया जाना है। वैसे पूर्व की परंपरा के अनुसार रामनगरी में झूलनोत्सव की शुरुआत श्रावण मास की तृतीया तिथि से मणिपर्वत से होती रही है। इसी के साथ ही अधिकांश मठ-मंदिरों में भी झूलनोत्सव शुरू होता है।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने विधायकों से मिले; पूछा ये सवाल...ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी के स्कूल में सिखाए जाएंगे संस्कार, टीचर नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट; क्लास रूम में नंगे पैर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।