Ram Mandir: रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या तो हो जाएं अलर्ट, दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन; जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। 22 जनवरी को रामलला के सही स्थान पर विराजमान होने के बाद से ही अयोध्या में रामभक्तों की भीड़ लगी हुई है। वहीं रामलला के जन्म के समय लोगों के पहुंचने की होड़ है। इसी के मद्देनजर ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। Traffic Advisory: रामनवमी मेले को लेकर यातायात डायवर्जन रहेगा। मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार मध्य रात्रि तक डायवर्जन रहेगा।
इस प्रकार होगा डायवर्जन
रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम, ई-रिक्शा का जालपा चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वाहन जालपा फ्लाईओवर से महोबरा (चूड़ामणि) चौराहा, आशिफबाग चौराहा तक ही जा सकेंगे और पुनः उसी रास्ते फैजाबाद शहर की तरफ वापस जाएंगे। अयोध्या धाम मेले में आने वाले लोग अपने वाहन गैस गोदाम पार्किंग में खड़े करेंगे। जालपा चौराहे से टेढ़ीबाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: रामनवमी पर श्रद्धालु रात 11 बजे तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन, वीआईपी दर्शन एवं आरती पास पर रोक
ट्रैफिक रूट लिस्ट
- गोंडा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी चौराहे से एनएच-27 लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
- हनुमानगुफा बैरियर से लता मंगेशकर चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- रामघाट चौराहे से तपस्वी जी की छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- टेढ़ीबाजार (गुरु वशिष्ठ चौक) से श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- द्वारिकाधीश मंदिर राजघाट चौराहा से अशर्फी भवन, पुरानी सब्जी मंडी (पोस्ट आफिस की तरफ) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- परिक्रमा मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गैस गोदाम के पास बनी पार्किंग में खड़े होंगे, गैस गोदाम के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुप्तारघाट बंधा मार्ग होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट के पास बनी पार्किंग में पार्क किया जाएगा, राजघाट के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।