Move to Jagran APP

हनुमान जयंती को लेकर सुरक्षा तंत्र अलर्ट; अभेद्य सुरक्षा में होगी हनुमानगढ़ी, भक्ति पथ से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

हनुमान जयंती को लेकर हनुमानगढ़ी पर विशेष तैयारी चल रही है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से दर्शन-पूजन कराने के लिए हनुमानगढ़ी में दर्शन मार्ग से लेकर निकास तक बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की जा रही है। श्रद्धालुओं को भक्ति पथ से प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हनुमानगढ़ी के निकास द्वार का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण किए जा रहा है।

By Rama Sharan Awasthi Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
अभेद्य सुरक्षा में होगी हनुमानगढ़ी।- फाइल फोटो
संवाद सूत्र, अयोध्या। हनुमान जयंती को लेकर हनुमानगढ़ी पर विशेष तैयारी चल रही है। यूं तो आगामी 30 अक्टूबर की मध्य रात्रि हनुमान जयंती का विशेष आयोजन होगा, लेकिन इस दिवस की महत्ता को देखते हुए भोर से ही अपार संख्या में श्रद्धालुओं के हनुमानगढ़ी पहुंचने की संभावना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है।

श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से दर्शन-पूजन कराने के लिए हनुमानगढ़ी में दर्शन मार्ग से लेकर निकास तक बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की जा रही है। श्रद्धालुओं को भक्ति पथ से प्रवेश मिलेगा, जबकि दर्शन के उपरांत निकास मधुरकुंज रेस्टोरेंट से होकर रामपथ पर होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हनुमानगढ़ी के निकास द्वार का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण किए जा रहा है।

आयोजन की तैयारी को लेकर एसी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने हनुमानगढ़ी में जाकर संतों से भेंट कर आवश्यक चर्चा की। हनुमानगढ़ी के संतों ने पुलिस-प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न कराने का आश्वासन दिया। एसपी सुरक्षा ने पुलिस फोर्स के साथ हनुमानगढ़ी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं।

हनुमानगढ़ी के आसपास अभी से निगरानी बढ़ाई गई

हनुमानगढ़ी के आसपास अभी से निगरानी बढ़ा दी गई है। मजिस्ट्रेट के साथ दो क्षेत्राधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त पहले से तैनात सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त 100 आरक्षी एवं 100 पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे।

एसपी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

एसपी सुरक्षा ने बताया कि पर्व को लेकर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील है कि पुलिस एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। अपने फुटवियर श्रृंगारहाट पर ही उतार दें। दर्शन एवं निकास मार्ग पर अनावश्यक एकत्र न हों, ताकि आवागमन निर्बाध बना रहे।

राम मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को बांटा गया कंबल व चावल

जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर सहित रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात निजी एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों को कंबल व चावल का वितरण किया गया। इसे किसी दानदाता की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्रदान किया गया था। ट्रस्ट पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में राम मंदिर के व्यवस्थापक व विहिप पदाधिकारी गोपाल राव ने दोनों वस्तुओं का वितरण किया।

उन्होंने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में एसआइएस व बीपीआइएस एजेंसी के कर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात हैं। इन दोनों एजेंसियों के लगभग 1800 कर्मियों को कंबल व प्रत्येक को पांच किग्रा चावल का वितरण किया गया है। कुछ दिनों पूर्व ट्रस्ट व कार्यदायी संस्थाओं के कर्मियों को भी कंबल का वितरण किया गया था।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव में 250 VVIP और चार हजार गेस्‍ट होंगे शामिल, तैयार‍ियों में जुटा प्रशासनिक अमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।