चूड़ी की दुकान में दुकानदार ने छिपाकर रखा था सामान, बोरी खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश… मिली खतरनाक चीज!
UP News - अयोध्या में दीपोत्सव से पहले बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। लगभग 30 किलोग्राम सामग्री में सल्फर गंधक बारूद और सोडियम नाइट्रेट होने की आशंका है। आरोपी रफीक गिरफ्तार पिता शाहबान फरार है। पुलिस इसे गंभीर षड्यंत्र मान रही है। एसपी ग्रामीण और सीओ मिल्कीपुर जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। दीपोत्सव से पहले रामनगरी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इनायतनगर के कुचेरा बाजार निवासी रफीक उर्फ शानू के कब्जे से लगभग 30 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है। इसमें सल्फर, गंधक, बारूद, सोडियम नाइट्रेट सहित अन्य तत्व होने की आशंका है। इसकी पुष्टि के लिए नमूना सुरक्षित किया गया है, जिसे आगरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
घटना रविवार रात की है। रफीक कुचेरा बाजार में चूड़ी की दुकान करता है। इसी बहाने वह विस्फोटक का अवैध भंडारण कर रहा था। रामनगरी में दीपावली को लेकर आतिशबाजी की अवैध बिक्री के विरुद्ध अभियान चल रहा है।
विस्फोटक मिलने से पुलिस के होश उड़े
सतर्कता के इसी क्रम में थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने रविवार की रात रफीक की दुकान पर छापा मारा। दुकान में उसका घर भी है। मौके से पुलिस को पटाखे मिले। इसके बाद रफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद बाजार से बाहर रफीक के एक कच्चे कमरे से विस्फोटक बनाने के सामग्री बरामद की गई।आरोपी ने बताया कि यह सामग्री उसके पिता शाहबान ने उपलब्ध कराई। यह सामग्री उन्हें रुदौली से मिली। इस घटना के बाद से शाहबान फरार है। भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस के होश उड़ गए।
इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री का मिलना रामनगरी में किसी गंभीर षड्यंत्र का हिस्सा भी माना जा रहा है। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी भी बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम की स्थानीय फील्ड यूनिट ने भी पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि विस्फोटक बनाने की सामग्री को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।