Move to Jagran APP

रेत पर बनाई श्रीराम की सुंदर छवि, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज, सीएम योगी को टीम ने सौंपा प्रमाण पत्र

रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वर्ल्ड रिकार्ड्स बुक आफ इंडिया की टीम ने प्रमाण पत्र सौंपा। ये वहीं टीम है जिसने रेत पर श्रीराम की अनुपम छवि को बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स बुक आफ इंडिया में नाम दर्ज कराया है। रेत पर 23 फीट ऊंची 55 फीट लंबी और 35 फीट चौड़ी आकृति बनाई है। इस चित्र में श्रीराम के साथ श्रीराम मंदिर का प्रतीक भी दर्शाया है।

By Rajesh Kumar Srivastava Edited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 22 Jan 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
रेत पर बनाई श्रीराम की सुंदर छवि, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज
जागरण संवाददाता, अयोध्या। श्रीराम कथा पार्क में रेत पर बनी श्रीराम की अनुपम छवि को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक आफ इंडिया में दर्ज कर लिया गया। ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम ने इस कलाकृति को तैयार किया है। रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वर्ल्ड रिकार्ड्स बुक आफ इंडिया की टीम ने प्रमाण पत्र सौंपा।

राज्य ललित कला अकादमी द्वारा राम कथा पार्क में लगाए गए शिविर में रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक के साथ उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी व बनामबार पटनायक ने 23 फीट ऊंची, 55 फीट लंबी और 35 फीट चौड़ी आकृति बनाई है। इस चित्र में श्रीराम के साथ श्रीराम मंदिर का प्रतीक भी दर्शाया है।

मंदिर का चित्र उकेरने में 500 से अधिक छोटे लकड़ी के मंदिरों का भी उपयोग किया गया है। श्रीराम की छवि के नीचे एक किनारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को भी बनाया है। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं -

आज पूरी होगी चिर अभिलाषा, प्राण प्रतिष्ठा पर पढ़िए सीएम योगी का आलेख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।