Move to Jagran APP

Ayodhya News: एनकाउंटर में मारा गया सरयू एक्सप्रेस में मह‍िला स‍िपाही को लहूलुहान करने वाला अपराधी अनीस

सरयू एक्‍सप्रेस में मह‍िला स‍िपाही के खून से लथपथ हालत में म‍िलने के मामले में अयोध्‍या पुल‍िस और एसटीएफ ने संयुक्‍त आपरेशन में अपराधाी अनीस को मार ग‍िराया। वहीं मुठभेड़ में दो अन्‍य भी घायल हुए हैं। घायलों को पुल‍िस ने अस्‍पताल में भर्ती कराया है। बता दें क‍ि सावन मेले ड्यूटी से लौट रही मह‍िला स‍िपाही लहूलुहान हालत में ट्रेन की सीट के नीचे म‍िली थी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 22 Sep 2023 09:20 AM (IST)
Hero Image
Ayodhya News: अयोध्‍या में एनकाउंटर के बाद अस्‍पताल में मौजूद पुल‍िस
अयोध्या, जेएनएन। सरयू एक्सप्रेस में महिला स‍िपाही पर हुए हमले के मामले में एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीस को ढेर कर द‍िया। मुठभेड़ में दो अन्य घायल भी हुए हैं। एसओ पूराकलंदर रतन शर्मा व दो सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है। अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश आज इस संबंध में लखनऊ में प्रेस कॉंफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

क्‍या है पूरा मामला

30 अगस्‍त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर स‍िपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मह‍िला स‍िपाही को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

आरक्षी की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई थी। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में आरक्षी का आवागमन स्टेशन पर नहीं मिला था। घायल आरक्षी का अभी भी उपचार चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से सुलतानपुर, अयोध्या होते हुए मनकापुर तक जाती है। आरक्षी के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। गाल व आंख पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था।

वह मंगलवार की रात सुलतानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई थी। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले थे।

यह भी पढें: Ram Mandir: अयोध्या में जन्मा व्यक्ति ही होगा राममंदिर का पुजारी, SSF ने संभाला रामजन्मभूमि परिसर में मोर्चा

यह भी पढें: Bijli In UP: यूपी में इस बार त्‍योहारों पर नहीं होगी बिजली कटौती, समस्याएं सुनने घर-घर जाएंगे विद्युत अभियंता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।