Move to Jagran APP

Ayodhya News: रेलवे बोर्ड का फर्जी सदस्य बन करोड़ों की ठगी करने वाले को एसटीएफ ने चालक सहित अयोध्‍या से दबोचा

Ayodhya News अयोध्‍या में सर्किट हाउस के पास से एसटीएफ ने रेलवे बोर्ड का फर्जी सदस्य बन कर करोड़ों की ठगी करने वाले युवक को उसके चालक के साथ दबोचा है। उसके साथ म‍िले अन्‍य तीन लोगों को एसटीएफ ने बयान दर्ज करने के बाद छोड़ द‍िया है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 11:20 AM (IST)
Hero Image
Ayodhya News: रेल मंत्रालय के फर्जी सदस्य को एसटीएफ ने दबोचा
संसू, अयोध्या। रेलवे बोर्ड का फर्जी सदस्य बन कर करोड़ों की ठगी करने वाले को एसटीएफ ने सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग अनूप चौधरी सोहावल के पिलखुवा गांव का मूल निवासी है। वर्तमान में वह गाजियाबाद के वैशाली अपार्टमेंट फ्लैट नं 102, सेक्टर-5 में रहता है, जबकि उसका चालक उत्तराखंड के उधमसिंहनगर काशीपुर का रहने वाला है।

अपना प्रभाव दिखा कर अनूप और उसका चालक सर्किट हाउस में रुके थे। एसटीएफ ने कैंट थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनूप पर उत्तराखंड पुलिस ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित कर रखा है। 23 अक्टूबर की देर रात दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अनूप ने फर्जी तरीके से गाजियाबाद पुलिस से गनर भी प्राप्त किया था।

पूछताछ में अनूप ने बताया कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य है। गाड़ी में मौजूद श्रीनिवास नराला को उसने अपना निजी ओएसडी तथा एक अन्य सत्येंद्र वर्मा को व्यापारी बताया। बयान का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने गनर, व्यापारी और निजी ओएसडी को छोड़ दिया, जबकि अनूप और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पांच मोबाइल, तीन आधार कार्ड, चेकबुक, 2200 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

सत्येंद्र इन्द्रप्रस्थ नगर महानगर लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्हीने बताया कि अनूप चौधरी से मेरी मुलाकात एयरपोर्ट पर आते-जाते प्रतीक्षालाय में हुई थी। अनूप चौधरी ने मुझसे विभिन्न तीर्थस्थलों के हेलीकाप्टर से दर्शन कराने के लिए कंपनी बनाने हेतु विचार-विमर्श किया और मदद करने का निवेदन किया है। अनूप ने अयोध्या दर्शन कराने के लिए कहा था इसी लिए उनके साथ आया हूं।

सुरक्षा के लिए डीएम को लिखा पत्र

अयोध्या भ्रमण के दौरान सुरक्षा के लिए अपने निजी ओएसडी के जरिये अनूप ने डीएम को पत्र लिखा था। पत्र की पड़ताल में पाया गया कि वह इसका पात्र नहीं है। उसने कई अन्य प्रांतों में भी इसी प्रकार फर्जी तरीके से प्रोटोकाल प्राप्त करने की बात पुलिस को बताई है। अनूप ने बताया कि प्रवास के दौरान आम जनता के व्यक्ति सरकार से अपना कार्य कराने के सिलसिले में उससे मिलते हैं, तब प्रोटोकाल का रूतबा दिखाकर अपने प्रभाव में लेता है। काम कराने का प्रलोभन देकर एडवांस में रुपये भी ले लेता है। अनूप ने कुछ लोगों के साथ मिल कर फर्जी कंपनी भी खोली है, जिसमें लोगों का रुपया लगा कर हड़पा गया है। अमरोहा, हरदोई, नैनीताल, बरेली में भी उस पर मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: रोज दस हजार रुपए जुर्माना देने के लिए कस लें कमर... गैर मान्यता मदरसों के लिए जारी हुआ सरकारी फरमान

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: बढ़ेगी मुश्किल या मिलेगी राहत... दोहरे हत्याकांड मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की आज होगी पेशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।