Move to Jagran APP

Ram Mandir: अयोध्या में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर; ड्रोन और AI कैमरे से हो रही निगरानी

Ram Mandir आज अयोध्या इतिहास रचने जा रहा है। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं। सुरक्षा एंजेंसियां तैनात हैं और इसके साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इतना ही नहीं सुरक्षा की सात लेयर अयोध्या में है। ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर मॉल तक चेकिंग की जा रही है।

By Swati Singh Edited By: Swati Singh Updated: Mon, 22 Jan 2024 09:07 AM (IST)
Hero Image
अयोध्या में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आज श्रीराम नगरी अयोध्या में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर यूपी की राजधानी लक्ष्मणपुरी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर है। सुरक्षा एंजेंसियों के साथ-साथ नई-नई तकनीक से भी हर एक हलचल पर नजर रखी जा रही है।

जगह-जगह चेकिंग, सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती समेत ड्रोन व सीसी कैमरे से पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को पहुंचने और माहौल को तुरंत सामान्य करने के निर्देश है। कोई भी संदिग्ध मिलने पर तुरंत राउंडअप करने के आदेश है।

चप्पे-चप्पे पर हैं नजर

वहीं, शहर में अलग-अलग जगह वीवीआईपी सिक्योरिटी, सिक्योरिटी में 4231 जवानों की तैनाती है। इसके तहत प्रमुख लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर चार डीसीपी, छह एडीसीपी, 14 एसीपी, नब्बे इंस्पेक्टर, 580 सब इंस्पेक्टर, 2181 हेड कांस्टेबल, 189 महिला कांस्टेबल, 04 मोबाइल पुलिस वाहन, 70 बाइकर्स मुस्तैद है।

अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर इन मार्ग पर तीन एडिशनल एसपी समेत 16 इंस्पेक्टर, 56 सब इंस्पेक्टर, 750 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 320 हेड कांस्टेबल और 18 महिला सिपाही मुस्तैद है। होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किया गया है।

25 संवेदनशील क्षेत्र, ड्रोन से निगरानी

राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। पश्चिम जोन के 25 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगी है। इन क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी रखा जाएगा। यहां पर अलग से 50 से ज्यादा अतिरिक्त बल तैनात हैं।

दो कंपनी पीएसी समेत दो अन्य कंपनी भी तैनात है। इसमें वजीरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, काकोरी, मलिहाबाद-रहीमाबाद, चौक, समेत सेंट्रल जोन से कैसरबाग, नाका हिंडोला व अन्य शामिल हैं। करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन विशेष तौर पर निगरानी में है।

एयरपोर्ट से लेकर मॉल की लगातार चेकिंग

पुलिस की विभिन्न टीमें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, शापिंग माल, होटल, रेलवे क्रासिंग के 100-100 मीटर के रेंज में लगातार चेकिंग शुरू हो गई है।सभी थाना पुलिस को अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करने के निर्देश हैं। हुड़दंग मचाने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने सहित कानून व्यवस्था खराब करने वालों को हवालात में डालने के आदेश है।

सादे कपड़ों में पुलिस तैनात 

संवेदनशील, सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात है। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। इनकी अपने ड्यूटी स्थान पर होने वाली हर एक गतिविधियों पर नजर होगी। ये पुलिसकर्मी आसपास कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत संबंधित थानाध्यक्ष, एसीपी को सूचित करेंगे। इमरजेंसी में संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेंगे।

धारा 144 लागू

लखनऊ में 18 मार्च तक धारा 144 लागू है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 को गणतंत्र दिवस है।14 फरवरी को बसंत पश्चिमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शब-ए-बारात है। आठ मार्च को महाशिवरात्रि, परीक्षा और फिर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धारा-144 लागू की गई है। इसमें बिना अनुमति के तय स्थानों को छोड़कर अन्य किसी भी जगह पर प्रदर्शन, विधानसभा के एक किमी. के रेडियस में ड्रोन उड़ाना, नुकीला हथियार समेत शस्त्र लेकर चलने पर बैन कर दिया गया है। नियम तोड़ने पर धारा 188 के कार्रवाई होगी।

वीवीआईपी के तैनात हैं 500 जवान

वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होने वाले दो सौ वीवीआईपी के लिए 500 जवान तैनात किए गए हैं। इनमें जस्टिस, नेता, अधिकारी समेत तमाम अतिथि शामिल है। इसकी सूची लखनऊ पुलिस के पास है। शहर के सभी पांच सितारा, तीन सितारा नामचीन होटलों में वीवीआईपी के ठहरने के इंतजाम है। यहीं से वापसी की तैयारी भी पुलिस ने कर रखी है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Live News: रामलला का भव्‍य प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह आज, भक्‍त‍ि में डूबी अयोध्‍या; एफिल टावर पर लगे 'जय श्री राम' के जयकारे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।