Move to Jagran APP

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे विश्व में शुरू हुआ दीपोत्सव का त्योहार, स्वामी गोविंद देव गिरि बोले- श्रीराम भारत के स्वाभिमान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे विश्व में दीपोत्सव शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भारत की पहचान स्वाभिमान और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान राम देश का स्वाभिमान हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 22 Jan 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
पूरे विश्व में शुरू हुआ दीपोत्सवः स्वामी गोविंद देव गिरि। फोटोः एएनआई।
एएनआई, अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद समूचे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद पूरे विश्व में दीपोत्सव शुरू हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि यह भारत के लिए 500 साल की "प्रतिष्ठा" की परिणति है।

पूरे विश्व में शुरू हुई दीपोत्सव

उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भारत की पहचान, स्वाभिमान और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे विश्व में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि भगवान राम देश के स्वाभिमान हैं। राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि करीब 500 सालों की एक लंबी प्रतीक्षा के बाद यह संभव हो पाया है।  

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका, एक-दूसरे से गले मिलते ही रो पड़ीं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा

स्वामी गोविंद ने की पीएम मोदी की तारीफ

स्वामी गोविंद देव गिरि ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण सिर्फ एक राजनीति उपलब्धि नहीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सच्चे 'सनातन विवेक' के साथ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हमने संतों से परामर्श किया था और प्रधानमंत्री को तीन दिनों तक उपवास रखने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने पूरे ग्यारह दिनों तक उपवास रखा।

पीएम मोदी ने पूरे भारतीयों को अयोध्या आने का दिया निमंत्रणः स्वामी गोविंद

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पूजा के में शामलि होने के लिए हमने विदेशों में यात्रा करने की बचने की सलाह दी थी, जिसका उन्होंने बखूबी पालन किया। पीएम मोदी ने नासिक से लेकर गुरुवयूर, रामेश्वरम तक विभिन्न मंदिरों का भी दौरा किया। यह ऐसा था जैसे वह पूरे भारत में घूम रहे थे और सभी भारतीयों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। हमने उनसे केवल तीन दिनों के लिए फर्श पर सोने के लिए कहा था, उन्होंने अत्यधिक ठंड के मौसम में भी ग्यारह दिनों तक फर्श पर सोया।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने श्रीराम से क्यों मांगी माफी, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।