Move to Jagran APP

पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेकर मशहूर हो गई स्वाति, होशियारी देख दंग रह गए एसपीजी कमांडो, ऐसे उठाया मौके का फायदा

पीएम वहां से पैदल सूरज के घर जा रहे थे तभी उनकी नजर हाथ में कापी लिए अनुज पर पड़ी। पीएम ने अनुज की कापी ली और पूछा ये क्या बनाए हो। अनुज ने उत्तर दिया राम मंदिर का माडल। फिर मोदी ने पूछा कि कितना समय लगा जबाव आया तीन घंटे। इस पर मोदी ने अनुज को शाबाशी दी। अनुज इतने पर नहीं रुके आटोग्राफ की मांग कर दी।

By Praveen Tiwari Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 30 Dec 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या: कंधरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सेल्फी लेती स्वाती: जागरण
प्रवीण तिवारी, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कंधरपुर शो हिट रहा। इसमें देखते ही देखते स्वाति बिटिया भी छा गई। पीएम संग सेल्फी लेने का न सिर्फ उसका सपना पूरा हो गया, बल्कि शाम होते-होते वह यूपी बीजेपी के इंटरनेट मीडिया का हिस्सा भी बन गई। 

अब स्वाति के सपने सातवें आसमान पर हैं। वह कहती है कि आज पीएम के साथ सेल्फी लेने का सपना राम जी ने पूरा कर दिया, हालांकि उसे व कंधरपुर निवासियों को पता तक नहीं था, कि मोदी उनके मोहल्ले में होंगे।

स्वाति को मिला मौका तुरंत उठाया फायदा

करीब सुबह साढ़े दस बजे का वक्त रहा होगा, जब रामनगरी के इस मोहल्ले में प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मियों की आमदरफ्त शुरू हुई। लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही सूरज व मीरा के घर पीएम के आने की चर्चा भी आम हो चली। बस, फिर क्या था, मोहल्ले के बच्चे एकत्र हुए। 

सूरज के घर के बाहर गली में कतारबद्ध खड़े हो गए। जब पीएम वहां से पैदल सूरज के घर जा रहे थे, तभी उनकी नजर हाथ में कापी लिए अनुज पर पड़ी। पीएम ने अनुज की कापी ली और पूछा ये क्या बनाए हो। अनुज ने उत्तर दिया राम मंदिर का माडल। फिर मोदी ने पूछा कि कितना समय लगा, जबाव आया तीन घंटे। इस पर मोदी ने अनुज को शाबाशी दी। अनुज इतने पर नहीं रुके आटोग्राफ की मांग कर दी।

दौड़कर लाई कलम, फिर कमांडो ने रोका 

कलम की तलाश शुरू हो गई, पास खड़ी अनुज की बहन स्वाति दौड़ कर कलम लाई तो पीएम ने ऑटोग्राफ दिया। अब स्वाति की बारी थी, वह सेल्फी लेने को आगे बढ़ी ही थी कि एसपीजी कमांडो ने प्रतिरोध किया। झट पीएम मोदी ने हस्तक्षेप कर स्वाति को सेल्फी लेने को कहा।

इस सफलता पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है। शाम होते होते उत्तर प्रदेश बीजेपी ने पीएम के साथ स्वाति के सेल्फी के चित्र को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यहां मोदी ने कुछ अन्य बच्चों से भी बात की।

अनुज व स्वाति के पिता पूर्व सभासद वीरचंद मांझी ने परिवार के लिए इसे अविस्मरणीय पल बताया। कहा जो ऊपर वाला करता है, वहीं होता है। राम जी कृपा से मेरे बच्चों को पीएम मोदी का आशीर्वाद मिल गया। जब तक मोदी सूरज के घर पर थे, बाहर सीएम योगी भी बच्चों से संवाद करते रहे। सूरज के परिवार से पीएम ने यह भी कहा कि जब मैं आऊंगा तो आना, बुलाऊंगा।

यह भी पढ़ें:  अयोध्या में इतिहास रच गए पीएम… छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लगे हर-हर मोदी के नारे

यह भी पढ़ें: PM Modi News: प्राण प्रतिष्ठा में आप न आएं अयोध्या!, पीएम मोदी ने किससे की इतनी बड़ी अपील?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।