Move to Jagran APP

Ram Mandir: गर्भगृह में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई रामलला की प्रतिमा, ये है खासियत

Ram Mandir पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है। इस इंतजार के बीच रामलला की उस मूर्ति का भी चयन हो गया है जो गर्भगृह में विराजमान होगी। नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में मैसूर (कर्नाटक) के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ट्रस्ट महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में पूजित प्रतिमाओं का भी सम्मान किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 16 Jan 2024 07:54 AM (IST)
Hero Image
गर्भगृह में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई रामलला की प्रतिमा
जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामलला के अयोध्या में विराजमान होने का दिन लगातार पास आ रहा है। अब बस पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है। इस इंतजार के बीच रामलला की उस मूर्ति का भी चयन हो गया है, जो गर्भगृह में विराजमान होगी।

नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में मैसूर (कर्नाटक) के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह घोषणा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की।

अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा होगी विराजमान

दैनिक जागरण ने अपने सूत्रों के माध्यम से 30 दिसंबर के अंक में ही बता दिया था कि अरुण योगीराज द्वारा श्यामवर्ण की प्रतिमा को ही नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। चंपत राय ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की रामघाट स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों ने आम सहमति से अरुण योगीराज द्वारा निर्मित प्रतिमा पसंद की है।

चंपत राय ने की तारीफ

ट्रस्ट के महासचिव ने अरुण योगीराज की कला की प्रशंसा करते हुए बताया कि केदारनाथ में स्थापित शंकराचार्य तथा दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थापित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के मूर्तिकार योगीराज ही हैं। वह देश के प्रमुख मूर्तिकार हैं। ट्रस्ट महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में पूजित प्रतिमाओं का भी सम्मान किया जाएगा।

हर रोज होगी पूजा-अर्चना

चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलला के विग्रह की स्थापना से जुड़ी तैयारियों को ध्यान में रखकर वैकल्पिक गर्भगृह में विराजे रामलला का दर्शन 21 व 22 जनवरी को बंद रखे जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान रामलला की नियमित पूजा-आरती एवं भोग-राग का क्रम निर्बाध रूप से चलेगा।

प्राण प्रतिष्ठा में होगा वाद्यों का वादन

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि वाद्यों का वादन होगा। इनमें उत्तर प्रदेश का पखावज, बांसुरी और ढोल, कर्नाटक की वीणा, महाराष्ट्र की सुंदरी, पंजाब का अलगोजा, ओडिशा का मर्दल, मध्य प्रदेश का संतूर, मणिपुर का पुंग, असम का नगाड़ा, छत्तीसगढ़ का तंबूरा, बिहार का पखावज, दिल्ली की शहनाई, राजस्थान का रावण हत्था, पश्चिम बंगाल का सरोद एवं श्रीखोल, आंध्र प्रदेश का घटम, झारखंड का सितार, गुजरात का संतार, तमिलनाडु का नागस्वरम, तविल और मृदंगम तथा उत्तराखंड का हुड़का शामिल है।

आज से शुरू हो रहा है अनुष्ठान

ट्रस्ट महासचिव ने स्पष्ट किया कि रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तो मंगलवार से ही शुरू हो रहा है, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य पूजन 22 जनवरी को मध्याह्न 12:20 से एक बजे तक चलेगा।

गर्भगृह में 18 को ही स्थापित कर दी जाएगी प्रतिमा

18 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा अपने स्थान पर स्थापित कर दी जाएगी, किंतु स्थापना की प्रक्रिया प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के रूप में चलती रहेगी और 22 जनवरी को एक बजे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति के साथ स्थापना की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसके बाद ही नए गर्भगृह में रामलला का दर्शन-पूजन शुरू हो सकेगा।

राम की कथा माता शबरी के बिना असंभव

स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद भी विकास से वंचित गरीब आदिवासी समूहों के एक लाख लोगों को पक्के घर के लिए खाते में पैसे भेजते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सरकार में वंचितों, गरीबों व वनवासियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का हवाला दिया। पीएम ने कहा कि प्रभु राम का स्मरण करेंगे, तो माता शबरी की याद आना स्वाभाविक है तथा राम की कथा माता शबरी के बिना संभव ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: 

Ram Mandir: राम मंदिर के भूतल पर लगे 11 स्वर्ण मंडित कपाट, देखकर मन हो जाएगा प्रसन्न; अब बस 22 का इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।