प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री के साथ शामिल होंगे मोरारी बापू समेत ये नेता और फिल्मी सितारे, देखें नामों की लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिग्गज संत और आचार्य गण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। समारोह में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में संत रविवार को रामनगरी पहुंच चुके हैं। क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद शेफ संजीव कपूर भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत कई विशिष्टजन सोमवार को सीधे अयोध्या पहुंचेंगे।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिग्गज संत और आचार्य गण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। समारोह में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में संत रविवार को रामनगरी पहुंच चुके हैं।
रामकथा वाचक मोरारी बापू, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद, साध्वी ऋतंभरा, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, आचार्य प्रमोद कृष्णम अयोध्या पहुंच गए।
ये दिग्गज भी पहुंचे अयोध्या
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, निर्माता निर्देशक सुभाष घई व प्रसन्नजीत राय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेता अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा, गायक शंकर महादेवन समेत कई दिग्गज लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं।क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, शेफ संजीव कपूर भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत कई विशिष्टजन सोमवार को सीधे अयोध्या पहुंचेंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को ही यहां पहुंच गई हैं।
गौरतलब है कि भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
निमंत्रण पाने वालों की लिस्ट यहां देखें- अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक, ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह
यह भी पढ़ें: PM Modi in Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या को ये तोहफा देंगे पीएम मोदी, लंबे समय से चल रही है तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।