सड़क हादसे में विधानसभा के विशेष सचिव की मौत, पुत्र घायल; ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट
अयोध्या में एक दर्दनाक सड़क हादसे में विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की मौत हो गई। उनके बेटे जो कार चला रहे थे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ। गनौली के पास वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की मौत हो गई। कार चला रहे उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण ओवरटेकिंग बताया जा रहा है। घटना गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे पटरंगा में गनौली कट के पास हुई। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व सीओ आशीष निगम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव के अनुसार 52 वर्षीय बृजभूषण दुबे मूल रूप से बस्ती जिले के पैकोलिया में सुरेखा खास गांव के रहने वाले थे। गुरुवार की रात वह अपने पुत्र कृष्णा उर्फ राजा दुबे के साथ बस्ती से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए अपनी निजी कार से निकले थे। कार पुत्र चला रहा था। गनौली के पास वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई।
बृजभूषण दुबे (फाइल फोटो)
इसी दौरान दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस गंभीर रूप से घायल विशेष सचिव और उनके पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक विशेष सचिव की सांसों की डोर टूट चुकी थी। बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सीओ आशीष निगम ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसी दौरान दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस गंभीर रूप से घायल विशेष सचिव और उनके पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक विशेष सचिव की सांसों की डोर टूट चुकी थी। बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सीओ आशीष निगम ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
शव आते ही मचा कोहराम
शुक्रवार की सुबह दिवंगत का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बृजभूषण दुबे अपने बेटे के साथ गुरुवार की देर रात कार से गोरखपुर से लखनऊ लौट रहे थे। वह बाराबंकी जिले के पटरंगा गांव के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक उनके लग्जरी कार में ठोकर मार दी। जिससे उनकी कार डिवाइडर पार करते हुए विपरीत लेन में जा गिरी वहां भी सामने से आ रही अज्ञात वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में विशेष सचिव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे उनके पुत्र राजा दुबे घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद ही लखनऊ में रह रहे परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए। दिवंगत के पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव सर्रैया खास लाया गया। बाद में उनके शव का अंतिम संस्कार अयोध्या के सरयू नदी के किनारे कर दिया गया।दिवंगत अपने पीछे पुत्र राजा दुबे ,प्रीतम दुबे, श्याम दुबे, पुत्री ज्योत्सना दुबे , मोहनी दूबे व पत्नी शैल कुमारी भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।