Ram Mandir में श्रद्धालुओं के लिए सज्जित हुईं 2000 कुर्सियां, लगीं छह लिफ्ट; यात्री सुविधा केंद्र की बदल गई सूरत
राम मंदिर (Ram Mandir ) परिसर में स्थित यात्री सुविधा केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है। राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दो हजार कुर्सियां सज्जित हुईं हैं। इसी क्रम में दो तल के इस भवन में छह लिफ्टें अलग-अलग हिस्सों में लगाई गई हैं। इनका संचालन भी प्रारंभ हो गया है। इसमें एक चिकित्सा केंद्र भी है।
प्रहलाद तिवारी, अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ा रहा है। रामभक्तों के लिए ही यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण हुआ है। इसको सुविधाओं से सज्जित किया जा रहा है। इसी क्रम में दो तल के इस भवन में छह लिफ्टें अलग-अलग हिस्सों में लगाई गई हैं। इनका संचालन भी प्रारंभ हो गया है। इसमें एक चिकित्सा केंद्र भी है। इसमें दो हजार आरामदायक कुर्सियां लगी हैं।
इस समय राम मंदिर पूरी भव्यता के साथ आकार ले रहा है। मंदिर के अलावा परिसर के अन्य हिस्सों में भक्तों के लिए सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं की वस्तुओं को लाकर में जमा करने से लेकर उन्हें स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने तक की व्यवस्था है। दिव्यांग-बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं हैं। आने वाले दिनों में इन्हें और विस्तार दिया जाएगा।यात्री सुविधा केंद्र की क्षमता 25 हजार यात्रियों की है। इस भवन में भी चार शिखरों का निर्माण होना है। इस केंद्र में भूतल व प्रथम तल पर भी यात्रियों को बैठने के लिए क्रमश: एक-एक हजार कुर्सियां लगी हैं। सावन झूला मेला में आने वाले भक्त इसका लाभ ले रहे हैं।।
इससे जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि छह लिफ्टों में एक सर्विस लिफ्ट, एक इमरजेंसी लिफ्ट व दो लिफ्ट दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए होंगी। इसके अलावा अन्य दो लिफ्टें आम श्रद्धालुओं के लिए हैं। इनके लग जाने के बाद दिव्यांग और वृद्धजनों को विश्राम करने में कोई असुविधा नहींं होगी। व्हीलचेयर की व्यवस्था पहले से ही है।
यात्री सुविधा केंद्र से जुड़ेंगी मंदिर के भीतर की सड़कें
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर सड़कों का निर्माण चल रहा है। यात्री सुविधा केंद्र से सभी सड़कें जोड़ी जाएंगी। इस केंद्र से राम मंदिर के अंदर जाने से लेकर अन्य मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण होगा।ये भी पढ़ें - Ayodhya Airport पर बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या, 6 महीनों में 5.5 लाख यात्रियों ने किया सफर; फिलहाल 12 उड़ाने प्रतिदिन कर रही हैं आवागमन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।