UP Bijli Nigam : नवरात्र के पहले दिन कारपोरेशन ने दिया झटका, 10 घंटे ठप रही आपूर्ति; नहीं दुरुस्त हो सकीं लाइनें
UP Bijli Nigam - पावर कारपोरेशन की कार्यशैली निराली है। दुर्गा पूजा रामलीला आदि पर्वों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था न लड़खड़ाए इसके लिए एक माह पहले से लाइनों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। पर्वों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने का दावा किया गया। जिले को 28 अक्टूबर तक विद्युत कटौती से मुक्त भी कर दिया गया लेकिन नवरात्र के पहले दिन ही कारपोरेशन की कलई खुल गई।
By Ganesh SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 16 Oct 2023 12:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अयोध्या। पावर कारपोरेशन की कार्यशैली निराली है। दुर्गा पूजा, रामलीला आदि पर्वों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था न लड़खड़ाए, इसके लिए एक माह पहले से लाइनों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। पर्वों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने का दावा किया गया। जिले को 28 अक्टूबर तक विद्युत कटौती से मुक्त भी कर दिया गया, लेकिन नवरात्र के पहले दिन ही कारपोरेशन की कलई खुल गई।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के मुमताजनगर उपकेंद्र से रविवार की सुबह आठ बजे से ठप हुई आपूर्ति शाम पांच बजे तक नहीं बहाल की जा सकी। औद्योगिक क्षेत्र सहित अब्बूसराय, गद्दोपुर, गुन्नहरकापुरवा, पलिया साहबदी, सैनिक विहार कॉलोनी सहित मुमताज नगर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में हजारों लोग प्रभावित रहे।
सीयूजी नंबर स्विच ऑफ कर दिया गया
नवरात्र के पहले दिन लड़खड़ाई आपूर्ति की वजह जर्जर तार रहे। कई क्षेत्रों में बिजली के तार टूट कर गिर गए। गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ, लेकिन कारपोरेशन की तैयारियों की सच्चाई जरूर सामने आ गई।मुमताजनगर उपकेंद्र का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ कर दिया गया। उपभोक्ता कारण न पूछें, इस लिए जवाब देना तो दूर सवालों को सुनने की आवश्यकता नहीं महसूस की गई। हाल यह रहा कि उपकेंद्र के लाइनमैनों ने भी अपना मोबाइल नंबर स्विच आफ कर दिया।
यह भी पढ़ें: UP News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विद्यालयों को अपग्रेड करेगी योगी सरकार, प्रस्ताव को सीएम योगी ने दी है मंजूरी
फोन ऑन होने पर उपकेंद्र से बताया गया कि भट्ठा के पास दो जगहों पर, अब्बू सराय, गुन्नहरका पुरवा में तार टूट गया। अब्बूसराय में तार टूटने के बाद हुए शार्ट सर्किट से केबल जल गई। सैनिक विहार कालोनी में शाम सवा चार बजे बिजली आई तो हाई वोल्टेज से कई घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।