UP Power Corporation Raid : चिप और रिमोट के जरिए करोड़ाें का खेल कर रहा था बिजली चाेर, छापेमारी में बड़ा खुलासा
वर्षों से विभागीय बिजली मीटर में तकनीकी छेड़छाड़ कर रीडिंग कम करने के लिए रिमोट व चिप का प्रयोग करने वाला गिरोह आखिरकार पावर कारपोरेशन की टीम के हाथों लग गया। बुधवार को कारपोरेशन व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने पुलिस की सहायता से नाका क्षेत्र के देवनगर मोहल्ला स्थित एक घर में छापा मारा तो वहां का दृश्य देखकर अधिकारी भी दंग रह गए।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 20 Sep 2023 05:09 PM (IST)
अयोध्या, जागरण संवाददाता: वर्षों से विभागीय बिजली मीटर में तकनीकी छेड़छाड़ कर रीडिंग कम करने के लिए रिमोट व चिप का प्रयोग करने वाला गिरोह आखिरकार पावर कारपोरेशन की टीम के हाथों लग गया।
बुधवार को कारपोरेशन व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने पुलिस की सहायता से नाका क्षेत्र के देवनगर मोहल्ला स्थित एक घर में छापा मारा तो वहां का दृश्य देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। दो कमरों में कारपोरेशन के सैकड़ों मीटर बिखरे पड़े मिले। अधिकारी भी अचंभे में पड़ गए कि आखिर यहां पर चल क्या रहा था? मौके से टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
सैकड़ों मीटर बिखरे पड़े मिले
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रदीप वर्मा की टीम ने बुधवार पूर्वाह्न देवनगर स्थित घर पर छापा मारा। टीम ने मौके पर मिले कृष्ण कुमार सोनी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने टीम को बताया कि वह वर्षों से यह कार्य कर रहा था। उसने जब भवन के प्रथम तल पर मौजूद कमरा खोला तो सैकड़ों मीटर बिखरे पड़े मिले और दर्जनों मीटर खुले पड़े थे।शंका के आधार पर उससे और पूछताछ की गई तो पता चला भूतल के नीचे एक कमरे में और बिजली के मीटर रखे हैं। यहां टीम को वह मशीन भी मिली, जिससे मीटर में छेड़छाड़ कर रीडिंग बदली जा रही थी।
बड़ा गैंग होने की आशंका
मौके पर पहुंचे अयोध्या जोन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने जानकारी करने के बाद बताया कि यह एक बड़ा गैंग है, किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। यहां पर चिप लगाकर मीटर को बैक करने के साथ ही उसके पुर्जों को भी बदले जाने की संभावना दिख रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।