UPPCL: 10 हजार से ऊपर है बिजली बिल तो तुरंत कर दें जमा, नहीं तो मुश्किल में डाल देगी बिजली विभाग की ये कार्रवाई
अयोध्या मंडल के पांचों जिलों में बिजली निगम के अरबों रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया हैं। इनमें घरेलू वाणिज्यिक औद्योगिक कृषि सहित सरकारी क्षेत्र के उपभोक्ता भी शामिल हैं। वैसे तो सभी पांचों जिलों को मिलाकर बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 15 लाख से अधिक है लेकिन इनमें से दस लाख के आसपास ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर बिजली बिल के दस हजार रुपये से अधिक रकम बकाया है।
लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। अगर आपका बिजली बिल दस हजार रुपये से अधिक बकाया है तो इसे जल्द जमा करा दें, अन्यथा पावर कारपोरेशन शीघ्र ही आपके घर रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) भेज देगा। आरसी कटने के बाद भी बिल नहीं जमा करने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।
दरअसल, मुख्य अभियंता वितरण अशोक कुमार चौरसिया ने अयोध्या मंडल के सभी जिलों में बकाया वसूली के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दस हजार रुपये से ऊपर के सभी बकाएदार उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने को कहा है।
अयोध्या मंडल के पांचों जिलों में अरबों रुपये बकाया
मुख्य अभियंता वितरण ने बताया कि अयोध्या मंडल के पांचों जिलों में बिजली निगम के अरबों रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया हैं। इनमें घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, कृषि सहित सरकारी क्षेत्र के उपभोक्ता भी शामिल हैं। वैसे तो सभी पांचों जिलों को मिलाकर बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 15 लाख से अधिक है, लेकिन इनमें से दस लाख के आसपास ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर बिजली बिल के दस हजार रुपये से अधिक रकम बकाया है। इसमें 23 हजार उपभोक्ता तो सरकारी क्षेत्र के हैं, जिन पर ऊर्जा निगम के 446 करोड़ रुपये बकाया हैं।कभी बिल नहीं चुकाने वाले 42 हजार उपभोक्ता
इसी तरह कभी बिल ही नहीं चुकाने वाले पांच लाख 42 हजार उपभोक्ता हैं, जिन पर निगम का 4591 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिन पर दस हजार रुपये से कम रकम बकाया है। तमाम प्रयासों के बावजूद राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक न पाते हुए मुख्य अभियंता ने अब उपभोक्ताओं से सख्ती बरत कर वसूली करने को कहा है।
10 लाख उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने का निर्देश
उन्होंने 10 हजार रुपये से अधिक के लगभग दस लाख उपभोक्ताओं को आरसी जारी कर धनराशि वसूलने का निर्देश दिया है। इसके साथ सभी जिलों के अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर प्रतिदिन व प्रति सप्ताह लक्ष्य निर्धारित कर वसूली करने को कहा है, जिससे अधिकाधिक राजस्व जमा हो सके।सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता वितरण को टीम बनाकर कभी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। लगभग सभी जिलों में अपेक्षित परिणाम सामने आए हैं। अब तक लगभग 50 हजार से अधिक लोगों ने 13.39 करोड़ जमा कर दिए हैं। -अशोक कुमार चौरसिया, मुख्य अभियंता वितरण, अयोध्या
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में अब गलत बिजली बिल से मिलेगी राहत, विभाग ने जारी किया नया नियम
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, विभाग के इस फैसले से मिलेगी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।