Move to Jagran APP

अयोध्‍या में UPPCL की व‍िजि‍लेंस यून‍िट ने की ब‍िजली चोरी की जांच, हुए चौंकाने वाले खुलासे; 11 पर मुकदमा

ब‍ि‍जली व‍िभाग ने इन दिनों बिजली चोरी के खि‍लाफ गोपनीय अभियान चला रहा है। अयोध्‍या में विजिलेंस शाखा के अधिकारि‍यों ने अगस्त में शिकायतों के आधार पर कुल 69 स्थानों पर छापेमारी की ज‍िसमें 22 शिकायतों में अनियमितता पाई गई। विजिलेंस के अधिकारियों ने जांच में बिजली चोरी मिलने पर अगस्त में पांच किलोवाट से ऊपर के 11 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

By Rama Sharan Awasthi Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 09 Sep 2024 01:08 PM (IST)
Hero Image
पावर कारपोरेशन की विजिलेंस यूनिट की जांच में चौंकाने वाला खुलासा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, अयोध्या। जिले में छोटे ही नहीं, बड़े उपभोक्ता भी बिजली चोरी में संलिप्त हैं, इसका पर्दाफाश पावर कारपोरेशन की विजिलेंस यूनिट की जांच में हुआ है। विजिलेंस के अधिकारियों ने जांच में बिजली चोरी मिलने पर अगस्त में पांच किलोवाट से ऊपर के 11 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। बीते महीने बिजली चोरी के कुल 33 मुकदमे पंजीकृत कराए गए हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से इन दिनों बिजली चोरी के विरुद्ध गोपनीय अभियान संचालित किया जा रहा है। निगम की विजिलेंस शाखा के अधिकारी बिजली चोरी से संबंधित शिकायतें मिलने पर नियमित जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते महीने अगस्त में शिकायतों के आधार पर कुल 69 स्थानों पर छापेमारी की गई तो 22 शिकायतों में अनियमितता पाई गई। यानी कम लोड का कनेक्शन होने के बावजूद अधिक लोड की बिजली उपभोग की जा रही थी। 14 शिकायतें गलत पाई गईं, इनमें उपभोक्ता निर्धारित कनेक्शन के सापेक्ष बिजली का उपभोग करते मिले।

इनके अलावा 11 ऐसे मामले पाए गए, जो पांच किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं से संबंधित रहे। इस तरह विजिलेंस शाखा ने कुल 33 मुकदमे लिखवाए हैं। दूसरी ओर, जुलाई में बिजली चोरी से संबंधित कुल 46 मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे। 20 मामले अनियमितता से संबंधित रहे तो चार मामले पांच किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं पर दर्ज हुए हैं। यूनिट की टीम ने कुल 78 स्थानों पर चेकिंग की थी।

विजिलेंस शाखा के निरीक्षक महेंद्र यादव बताते हैं, सितंबर में शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली के लिए चेकिंग अभियान अभी जारी है। इस महीने शासन ने लक्ष्य बढ़ाया है।

उपभोक्ता निर्धारित कनेक्शन के सापेक्ष बिजली का उपभोग करें। यदि जांच के दौरान अधिक लोड का उपभोग पाया जाएगा तो कनेक्शन अधिक लोड में परिवर्धित करने के साथ जुर्माना भी जमा करना पड़ेगा। शासन से तय लक्ष्य के सापेक्ष अभियान चलाकर राजस्व वसूली का प्रयास किया जा रहा है। -देवेंद्र सिंह, अवर अभियंता, विजिलेंस शाखा

यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी से अब कटियामारी होगी समाप्त, फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।