Bus Ticket : ई-बस में 36 से अधिक यात्री मिले बिना टिकट, हो गई FIR दर्ज
लता चौक से अयोध्या धाम बस स्टेशन की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। उन्होंने ई-बसों के प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह को बुलाया और संबंधित बस परिचालक के विरुद्ध कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। प्रभारी ने बताया कि परिचालक को रूट आफ कर बसों का संचालन कराया जा रहा है। अयोध्या कोतवाली में परिचालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है।
जासं, अयोध्या : नगरीय परिवहन सेवा की एक ई-बस में शनिवार को चेकिंग के दौरान 36 से अधिक बिना टिकट यात्रियों के मिलने पर हलचल मच गई। ई-बस के परिचालक ने सभी यात्रियों से किराया तो ले लिया, लेकिन टिकट सिर्फ 14 यात्रियों का ही बनाया था, जबकि ई बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। इससे कुछ देर पहले परिवहन निगम मुख्यालय के प्रवर्तन दल ने इसी ई-बस को चेक किया था, जिसमें तीन यात्री बिना टिकट मिले थे।
सरकारी धन के गबन और धोखाधड़ी के इस गंभीर मामले को क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने संज्ञान में लिया। उन्होंने ई-बस के प्रभारी को तत्काल कोतवाली भेज कर संबंधित ई-बस के परिचालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।इस कार्रवाई से नाराज ई-बसों के चालक-परिचालकों ने हड़ताल कर दी और संचालन ठप कर दिया। तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक लता चौक से सआदतगंज वाया हाईवे साकेत पेट्रोल पंप तक ई-बसें नहीं दिखाई दीं। इस दौरान यात्रियों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ा।
शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे के आसपास हनुमानगढ़ी के पास मुख्यालय के प्रवर्तन दल ने लखनऊ के दुबग्गा डिपो की ई-बस संख्या 5825 को चेक किया और तीन यात्री बिना टिकट मिलने पर रिपोर्ट की। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को जब यह सूचना मिली तो वह अयोध्या धाम बस स्टेशन पर ई-बस का इंतजार कर रहे थे।ई-बस के पहुंचते ही उन्होंने अंदर लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक की। उन्होंने बताया कि लता चौक पर 50 से अधिक यात्री सवार हुए। जब चेक किया गया तो पता चला कि परिचालक महेंद्र कुमार ने सिर्फ 14 यात्रियों का ही टिकट बनाया था, शेष से किराया वसूलने के बाद भी टिकट नहीं बनाया।
लता चौक से अयोध्या धाम बस स्टेशन की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। उन्होंने ई-बसों के प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह को बुलाया और संबंधित बस परिचालक के विरुद्ध कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। प्रभारी ने बताया कि परिचालक को रूट आफ कर बसों का संचालन कराया जा रहा है। अयोध्या कोतवाली में परिचालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।