Move to Jagran APP

Ayodhya News : सेल्समैन को दबंगों ने मार-मार कर दिया था लहुलुहान, पुलिस ने केवल शांतिभंग में कर दिया चालान- अब एसएसपी ने की यह कार्रवाई

Ayodhya News in Hindi 21 अगस्त की देर रात्रि अरवत शराब ठेके पर शराब का मूल्य मांगने पर दुकान का दरवाजा तोड़कर घुसे लाेगों ने सेल्समैन संदीप पाल की पिटाई की थी। इसके बाद 22 अगस्त को थाने में स्वजन दिन भर बैठे रहे। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर हत्या के प्रयास व अवैध वसूली की धारा बढ़ाई गई।

By Ravi Srivastava Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:57 PM (IST)
Hero Image
एसएसपी के आदेश पर बढ़ाई गई धाराएं।
संसू, जागरण मयाबाजार (अयोध्या) अंग्रेजी शराब ठेके के सेल्समैन की पिटाई का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में शनिवार को जिले में शराब की अधिकांश दुकानों को बंद कर सेल्समैन आंदोलन पर उतर आए। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी मांग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या के प्रयास व अवैध वसूली की धारा को बढ़ा दिया।

उधार देने से किया था मना, तो जमकर पीटा था

इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स पर पोस्ट किया है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भी उच्चाधिकारियों से वार्ता की। गत 21 अगस्त की देर रात्रि अरवत शराब ठेके पर शराब का मूल्य मांगने पर दुकान का दरवाजा तोड़कर घुसे लाेगों ने सेल्समैन संदीप पाल की पिटाई की थी। इसके बाद 22 अगस्त को थाने में स्वजन दिन भर बैठे रहे, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के बजाय हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

गत 23 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, गौरव सिंह निवासी कल्याणपुर बरौली व प्रतापगढ़ के देवसरा निवासी राहुल सिंह का शांति भंग में चालान कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शनिवार को बड़ी संख्या में सेल्समैन आबकारी कार्यालय पहुंच गए, जिसके चलते जिले की अधिकांश दुकाने बंद रहीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर से भी सेल्समैनों ने मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर हत्या के प्रयास व अवैध वसूली की धारा बढ़ाई गई। आरोपियों को पुनः गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व धारा बढ़ाये जाने की पुष्टि थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की है।

यह भी पढ़ें : UP Police Bharti : एक दिन में हो गया 10 साल छोटा, पकड़ा गया फर्जीवाड़ा- पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने लगाई थी तरकीब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।