Ayodhya News: अयोध्या के जगदीशपुर गांव में भेड़िये की दहशत, जांच के लिए बनाई गई टीम
बहराइच के बाद अब अयोध्या के एक गांव में भी भेड़ियों का डर बना हुआ है। दंपती पर हमले की घटना के 36 घंटे बाद गांव पहुंचे बीकापुर वन क्षेत्र के दारोगा अशोक यादव ने हिंसक जानवर के पग चिह्न तलाशे लेकिन काफी देर हो चुकी थी और उन्हें कोई पग चिह्न नहीं मिला। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
संवाद सूत्र, चौरेबाजार (अयोध्या)। हैदरगंज के पाली पूरब गांव के मजरे जगदीशपुर में अभी भी लोगों के बीच भेड़ियों का डर बना है, हालांकि उस हिंसक जानवर को दोबारा नहीं देखा गया है। दंपती पर हमले की घटना के 36 घंटे बाद गांव पहुंचे बीकापुर वन क्षेत्र के दारोगा अशोक यादव ने हिंसक जानवर के पग चिह्न तलाशे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी और उन्हें कोई पग चिह्न नहीं मिला।
लोगों को सावधानी बरतने की दी गई सलाह
यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: तीन दिनों की खामोशी के बाद भेड़िये ने फिर बोला हमला, छत पर सो रहे किशोर को किया घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।