Move to Jagran APP

UP Byelection 2024 : मिल्कीपुर में जीत का ताना बाना बुन गए योगी- वोटों की गुणा-गणित के साथ भाजपा की जीत पर नजर

विषम समीकरण वाली सीट मिल्कीपुर मिल्कीपुर विषम समीकरण वाली सीट मानी जाती है। इस सीट के सियासी वजूद में आने के बाद से बीजेपी सिर्फ यहां दो बार ही जीत सकी है जिसमें पहली बार वर्ष 1991 और दूसरी बार वर्ष 2017 में जीती है। सियासी समीकरण के लिहाज से बीजेपी के लिए मुश्किल माने जाने वाली इस सीट पर कमल खिलाने का तानाबाना बुनने में योगी जुट गए हैं।

By prahlad tiwari Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 08 Aug 2024 08:48 PM (IST)
Hero Image
सपा विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
प्रहलाद तिवारी, जागरण अयोध्या। रामनगरी में अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का ताना बाना बुनने में जुटे रहे। पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनमें नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही सियासी गुणा गणित भी बैठाते दिखाई पड़े।

जनप्रतिनिधियों को भी साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करने के साथ ही सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव जीतना ही नहीं बल्कि जीत का अंतर बड़ा करना है। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव व इस वर्ष संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले मतों की भी जानकारी लेकर गुणा गणित भी समझाया।

सपा विधायक के सांसद बनने के बाद सीट है खाली

यहां के सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद सीट रिक्त हुई है। मिल्कीपुर उपचुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित न हुई लेकिन भाजपा यहां पर पिछले डेढ़ माह से लगातार जनसंपर्क व कार्यक्रमों से मतदाताओं के बीच में पैठ बनाने में जुटी है।

फैजाबाद संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद पहली बार रामनगरी आए योगी आदित्यनाथ के एजेंडे में मिल्कीपुर उपचुनाव ही रहा। इस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले ली है।

जिलाध्यक्ष से सीएम योगी ने पूछा- क्या है रणनीति

उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचों मंडल की रिपोर्ट ली। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह से मुख्यमंत्री ने योजनाएं व रणनीति के बारे में पूछा। संगठन की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पदाधिकारी शिथिल है, उनको सक्रिय किया जाए। अगर

किसी कारण से वह सक्रिय नहीं हो पा रहे है तो समन्वय बनाते हुए दूसरे को उस पदाधिकारी के साथ लगाये। उस पदाधिकारी को हटाना नहीं है। भाजपा के जिला महामंत्री अशोक कसौंधन बताते हैं कि मुख्यमंत्री से मिले दिशा निर्देशों से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मिल्कीपुर में कमल खिलाने का संकल्प मुख्यमंत्री ने दिलाया है, उस संकल्प को पूरा करने में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लगा है।

कृषी मंत्री से बोले सीएम- विशेष ध्यान दीजिए

रामनगरी के दौरे के दूसरे दिन भी सीएम योगी की दृष्टि मिल्कीपुर उपचुनाव पर गड़ी रही। यहां से जाते वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को मिल्कीपुर पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा। कृषि मंत्री ने बगल ही खड़े विधायक रामचंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनका विशेष रोल रहेगा।

एक-एक बूथ पर नजर रखने की हिदायत

मुख्यमंत्री ने विधायक की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि एक -एक बूथ पर नजर रखें और उसकी समीक्षा करिए। बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में 300 बूथ ऐसे थे जहां बीजेपी का एजेंट नहीं था। इसलिए हर बूथ की मानीटरिंग होनी चाहिए। बकौल विधायक रामचंद्र यादव मुख्यमंत्री ने जल्द ही मिल्कीपुर आने की बात कही है।

विषम समीकरण वाली सीट मिल्कीपुर मिल्कीपुर विषम समीकरण वाली सीट मानी जाती है। इस सीट के सियासी वजूद में आने के बाद से बीजेपी सिर्फ यहां दो बार ही जीत सकी है, जिसमें पहली बार वर्ष 1991 और दूसरी बार वर्ष 2017 में जीती है। सियासी समीकरण के लिहाज से बीजेपी के लिए मुश्किल माने जाने वाली इस सीट पर कमल खिलाने का तानाबाना बुनने में सीएम योगी जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : Bareilly Police : ट्रेनिंग के दौरान साथी के कार्बाइन से चली गोली हेड कांस्टेबल के लगी, शरीर से हो गई आर-पार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।