Azamgarh News: कई दिनों बाद धूप खिलने से मिली राहत, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल; जानें आने वाले दिनों में कैस रहेगा मौसम
Azamgarh Weather News Today कई दिन बाद शनिवार को धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत मिली है। सुबह कोहरे की चादर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं दूर जाने वाले चालक अपने वाहनों को पेट्रोल पंप आदि पर खड़ कर दिए थे। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरे की चादर धीरे-धीरे छंटती चली गई।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। Azamgarh Weather Update: कई दिन बाद शनिवार को धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत मिली है। लोग अपने घरों की छतों पर धूप का आनंद लेते रहे है। वहीं, कचहरी में अधिवक्ता भी मैदान में धूप में शरीर को गर्म करते दिखाई दिए। धूप निकलने के बाद बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई।
सुबह कोहरे की चादर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। लाइट जलाकर मजबूरी में धीरे-धीरे चलते रहे। वहीं, दूर जाने वाले चालक अपने वाहनों को पेट्रोल पंप आदि पर खड़ कर दिए थे। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरे की चादर धीरे-धीरे छंटती चली गई।
धूप निकलने से लोगों को राहत
दस बजे के बाद भगवान भास्कर का दर्शन होने से लोगों के शरीर में फुर्ती आ गई। लोग अपने कामकाज में जुट गए। शरीर से गर्म कपड़े भी समय बीतने के साथ उतरने लगे। धूप सेंकने के बाद देर शाम चली हवाओं ने मौसम को फिर से सर्द कर दिया। हालांकि, न्यूनतम तापमान में भी काफी चढ़ाव रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने धूप निकलने से राहत की सांस ली। खेतों पर भी लोग काम करने पहुंच गए। वहीं शाम को फिर गलन का अहसास होने लगा।ठंड के मौसम में आंखों का रखें ध्यान
शहर के स्थित रैदोपुर स्थित डॉ. आरबी सिंह ने कहा की ठंड के मौसम में आंखों की देखभाल अवश्य करें। अगर हम आग का सेवन करते हैं तो उड़ने वाली राख से सावधानी बरतें। किसी तरह आंख में न जाए। आंख में चला जाए तो स्वच्छ पानी से धोएं।ब्लोअर सीधी गर्म हवा आंख पर नहीं पड़नी चाहिए। तेज लगने से आंखों में लालिमा भी आ सकती है इसलिए ठंड में अगर बाहर निकल रहे हैं तो आंखों को ठंडी हवा ना लगे। यदि बाइक चला रहे है तो चश्मा एवं हेलमेट अवश्य लगाएं ।
यह भी पढ़ें: UP Weather News: घना कोहरा और गलन-यूपी में सर्दी का डबल अटैक; कब तक रहेगा ये मौसम, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।