17 फरवरी को पुलिस ने सर्विलांस सेल से मिली जानकारी पर उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह के सात सदस्यों को नकल कराने से पूर्व ही सेहदा चक बिजली ग्राम मार्ग से गिरफ्तार किया था। इनमें बरदह के कुंभ मठिया निवासी संजय यादव मेंहनगर के वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर कसवा निवासी रोहित गुप्ता जौनपुर के गौरा बादशाहपुर के दिवाकरपुर निवासी हरिवंश यादव समेत ये लोग शामिल रहे...
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कंधरापुर पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ मठिया निवासी विजय बहादुर कन्नौजिया को दो दिन पहले चेन्नई से गिरफ्तार किया। उसे पुलिस ने चेन्नई से ट्रांजिट वारंट प्राप्त कर शुक्रवार को आजमगढ़ न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस मामले में पुलिस अभी तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
17 फरवरी को पुलिस ने सर्विलांस सेल से मिली जानकारी पर उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह के सात सदस्यों को नकल कराने से पूर्व ही सेहदा चक बिजली ग्राम मार्ग से गिरफ्तार किया था।
ये लोग रहे शामिल
इनमें बरदह के कुंभ मठिया निवासी संजय यादव, मेंहनगर के वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर कसवा निवासी रोहित गुप्ता, जौनपुर के गौरा बादशाहपुर के दिवाकरपुर निवासी हरिवंश यादव, आजमगढ़ के देवगांव के खनियरा निवासी भीम यादव, बरदह के ग्राम जैतीपुर निवासी कैलाश यादव, मेंहनगर के ग्राम जियासड़ निवासी राजेश तिवारी व जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगेही निवासी पवन कुमार सिंह शामिल थे।
फरार आरोपित को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
गैंग के दो सदस्य जौनपुर के नेवढ़िया क्षेत्र के ग्राम विद्रावन निवासी अशोक जैसवार व विजय कन्नौजिया मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की विवेचना में प्रकाश में आए पिंटू सेठ निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढ़िया, जौनपुर को पुलिस ने 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
एसपी अनुराग आर्य ने फरार आरोपित विजय बहादुर कन्नौजिया निवासी ग्राम कुंभ मठिया थाना बरदह की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। एसआइ अमित कुमार के नेतृत्व में गई टीम को यह सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इस 9 KM के दायरे में संभलकर चलाएं वाहन, हो चुके हैं ताबड़तोड़ हादसे; पांच माह में नौ मौतें और…
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।